Varanasi-Howrah Vande Bharat Express: अप्रैल में शुरू होगा वाराणसी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन, पीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी
Varanasi-Howrah Vande Bharat Express inauguration: उत्तर भारत के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अगले दो महीने वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चल सकती है। वाराणसी से हावड़ा तक इस ट्रेन का परिचालन होगा। इसके उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। इससे यात्रियों का सफर काफी कम समय में पूरा हो सकेगा। पहले से कई रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से हावड़ा चलेगी (फाइल फोटो)
- मार्च में पूरी हो रहीं हैं वाराणसी मंडल की कई रेल परियोजनाएं
- कैंट स्टेशन पर 500 करोड़ रुपए से हो रहा रिमॉडलिंग कार्य
- स्टेशन का तीसरा एंट्री गेट बना एवं कोच रेस्टोरेंट बन रहा
रेल अधिकारी के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से गया रूट के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस अप-डाउन करेगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और गया रेलखंड के बीच पटरियों के सुदृढ़ीकरण का काम जोरों पर जारी है। इस रूट की 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली पटरियों को 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार क्षमता का बनाया जा रहा है। वाराणसी से हावड़ा का सफर छह से सात घंटे में ही पूरा होगा। वहीं, बनारस से गया का सफर दो घंटे में ही तय हो जाएगा। ट्रेन में स्लीपर कोच भी रहेंगे।
ट्रेन में ये सब खासियतवंदे भारत ट्रेन सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। यह सिर्फ 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है। दरवाजे खुद-ब-खुद बंद और खुलते हैं। वंदे भारत ट्रेन की कुर्सियां 180 डिग्री पर घूम सकते हैं। इसमें जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट है। ट्रेन में पावर बैकअप का भी सिस्टम है। यह सुरक्ष कवच से लैस है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच ऐसा है, जिससे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है। ट्रेन में पुश बटन स्टॉप की सुविधा है। किसी आपात स्थिति में एक बटन दबाकर ट्रेन रोकी जा सकती है।
ट्रेन में मिलेगा नाश्ता एवं दोपहर का खानाइस ट्रेन में यात्रियों को नाश्ता और दोपहर का खाना भी दिया जाएगा। इसका शुल्क ट्रेन के टिकट में जुड़ा हुआ है। ट्रेन में ऑनबोर्ड वाई-फाई सेवा मिलेगी। मोबाइल, टैबलेट पर कुछ पढ़ने के लिए इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited