Varanasi News: चंद्र ग्रहण पर एक बार फिर टूटेगी परंपरा, दिन में होगी गंगा आरती, 32 साल में चौथी बार होगा ऐसा

Varanasi Lunar Eclipse 2023: वाराणसी में 32 सालों में चौथी बार ऐसा होने जा रहा है कि मां गंगा की आरती दिन में होगी। बता दें इसका कारण 28 अक्टूबर को होने वाले चंद्र ग्रहण को बताया जा रहा है। बता दें इससे पहले 16 जुलाई 2019 को भी चंद्रग्रहण के कारण मां गंगा की आरती दोपहर में हुई थी।

Varanasi News: चंद्र ग्रहण पर एक बार फिर टूटेगी परंपरा, दिन में होगी गंगा आरती, 32 साल में चौथी बार होगा ऐसा (File Photo)

Varanasi Lunar Eclipse And Maa Ganga Arti 2023: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। दरअसल, 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण होने की वजह से वाराणसी में मां गंगा की आरती दिन में होगी। बताया जा रहा है कि 32 सालों में यह चौथी बार ऐसा होगा, जब गंगा आरती के समय की परंपरा टूटेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रहण 28 अक्टूबर रात 1.05 बजे लगेगा। हालांकि, यही वह वजह जिससे कि आरती दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी।

संबंधित खबरें

16 जुलाई 2019 को भी हुआ था ऐसा

संबंधित खबरें

वहीं, आरती ग्रहण के 9 घंटे पहले लगने वाले सूतक काल के पहले ही होगी। बता दें इससे पहले 16 जुलाई 2019 को भी चंद्रग्रहण के कारण मां गंगा की आरती दोपहर में हुई थी। बता दें इस लिहाज से अक्टूबर के महीने में त्यौहारों के साथ ही ग्रहण के नजरिए से भी बहुत ही खास है। हालांकि, साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में भी देखा जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed