नए कपड़े नहीं आए तो विवाहिता ने उठाया ये कदम, परिजन रह गए दंग

Varanasi News: छठ पूजा पर नए कपड़ों की डिमांड पूरी नहीं होने पर गुस्से में एक विवाहिता ने अपने ही दुपट्टे से गले में फंदा डाल सुसाइड कर लिया। घटना रौनापार थाना इलाके के गांव देवारा इस्माइलपुर की है। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त घर के लोग छठ पूजा करने घाट पर गए हुए थे।

वाराणासी में मामूली बात पर विवाहिता झूली फंदे पर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मायके में विवाहिता फंदे पर झूली
  • घटना के समय परिजन छठ पूजा करने घाट पर गए हुए थे
  • छठ पूजा पर नए कपड़े नहीं लाने पर परिजनों से नाराज थी

Varanasi News: वाराणसी के ग्रामीण इलाके से आत्महत्या का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर छठ पूजा पर नए कपड़ों की डिमांड पूरी नहीं होने पर गुस्से में एक विवाहिता ने अपने ही दुपट्टे से गले में फंदा डाल सुसाइड कर लिया। घटना रौनापार थाना इलाके के गांव देवारा इस्माइलपुर की है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त घर के लोग छठ पूजा करने घाट पर गए हुए थे। परिजन घर लौटे तो विवाहिता को फंदे पर झूलते देख सकते में आ गए। घर की छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छठ पर्व पर नया कपड़ा न आने से वह घर के लोगों से नाराज थी। बहरहाल पुलिस ने मौके की बारीकी से जांच की।

संबंधित खबरें

चार माह पहले हुई थी शादीरौनापार थाने के एसओ कौशल पाठक के मुताबिक गांव देवारा इस्माइलपुर की अर्चना यादव (20) की गत 22 जून को ही शादी हुई थी। करीब एक पखवाड़े पूर्व वह ससुराल से मायके आयी थी। परिजन छठ पूजा करने के लिए घाट पर गए हुए थे। वह घर पर ही थी। इस बीच वह अपने दुपट्टे से गले में फंदा डालकर झूल गई। पुलिस के मुताबिक वारदात की जानकारी परिजनों को उस समय लगी जब सभी लोग छठ पूजा कर वापिस घर लौटे। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि अर्चना छठ पूजा पर नए कपड़ों की डिमांड कर रही थी। इसके बाद पिता ने उसे रुपए दिए और बाजार से खुद खरीद कर लाने की बात कही थी। मगर अर्चना पहले से ही नए कपड़े खरीद कर घर में नहीं लाने की बात पर परिजनों से नाराज हो गई थी। पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर विवाहिता ने नए कपड़े नहीं लाने जैसी मामूली सी बात पर सुसाइड क्यों कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed