Varanasi New Year Gift: वाराणसी वासियों को मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट, शहर की प्रमुख सड़कें होंगी चौड़ी

Road Construction in Varanasi: वाराणसी के लोगों को नए साल में कई बड़ी सौगात मिलने वाली है। इनमें से एक जाम से निजात मिलनी है। इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण कार्य शुरू होगा। सड़कें चौड़ी होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा और जाम की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

varanasi road rush

वाराणसी शहर में जाम से निजात के लिए सड़कें की जा रहीं चौड़ी (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • वाराणसी-भदोही मार्ग पर चांदपुर-अकेलवा सड़क होनी है चौड़ी
  • लहरतारा से बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक की सड़क भी होगी चौड़ी
  • अभियान चलाकर सड़कों से हटवाया जा रहा अतिक्रमण

Varanasi News: वाराणसी की छह प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण नए साल में पूरा हो जाएगा। कुछ सड़कें फोरलेन तो कुछ छह लेन चौड़ी की जानी है। इनके चौड़ीकरण का काम जून से दिसंबर के बीच पूरा करा लेने का लक्ष्य है। वाराणसी-भदोही मार्ग पर चांदपुर से लेकर अकेलवा तक, मोहरसराय से लेकर कैंट तक, लहरतारा से बीएचयू होकर विजया सिनेमा, कचहरी से आशापुर होकर संदहा तक, काली माता मंदिर पांडेयपुर से आजमगढ़ मार्ग पर, टेगरा मोड़ से राम नगर तक की सड़क चौड़ी की जाएगी।

इन सभी सड़कों के चौड़ीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद शहर में जाम कम लगेगा। फिलहाल इन सभी सड़कों से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग मिलकर सड़क किनारे के पेड़ों, बिजली के खंभों को हटाने का अभियान चला रहे हैं।

इतने फंड से यह सड़कें होंगी चौड़ीअधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर के कचहरी से आशापुर होकर संदहा तक 9.32 किलोमीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। इस पर 218 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। काली माता मंदिर पांडेयपुर से आजमगढ़ मार्ग पर 6.50 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण होना है। यह काम 241 करोड़ रुपए खर्च करके किया जाएगा। टेंगरा मोड़ से रामनगर मार्ग पर 6.85 किलोमीटर सड़क चौड़ी कराई जानी है, जिस पर 198 करोड़ रुपए खर्च होने हैं।

इन तीन सड़कों की भी बढ़ेगी चौड़ाईवाराणसी-भदोही मार्ग पर चांदपुर से अकेलां तक 8.60 किलोमीटर लंबी सड़क चौड़ी की जाने की योजना है। इसके लिए शासन से 269 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। मोहनसराय से कैंट मार्ग पर 11.18 किलोमीटर सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए 412 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। लहरतारा से बीएचयू होकर विजया सिनेमा तक 9.51 किलोमीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके लिए 241 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

कचहरी-संदहा फोरलेन गाजीपुर से जुड़ जाएगीकचहरी से लेकर संदहा तक फोरलेन सड़क 18 मीटर चौड़ी की जाएगी। इसके बाद यह सड़क रिंग रोड चौराहा यानी गाजीपुर से सीधा जुड़ जाएगी। ऐसे में वाहन सवार कचहरी 15 से 20 मिनट में ही पहुंच जाएंगे। फिलहाल इस सड़क पर वाहनों का इतना अधिक दबाव है कि चालकों को 10 किलोमीटर दूरी तय करने में 45 मिनट समय लग जाता है। अभी सड़क 14 मीटर चौड़ी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि, पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक फोरलेन बनेगी। बड़ा लालपुर से काली मंदिर तक दो लेन सड़क बनाई जाएगी। काली मंदिर के पास चौराहा बनेगा, जिससे बड़ा लालपुर से आने वाले वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ेंगे और पुलिस लाइन के पास उतर जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited