Varanasi News: बीएसएफ जवान की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, घर में दो बच्चों के साथ अकेली रहती थी महिला

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कुर्था गांव में बीएसएफ जवान की पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त उसके दोनों बेटे स्कूल गए हुए थे, वहीं सास अपनी बेटी के घर गई हुई थी।

SP GHAZIPUR

पुलिस ने हत्या के बाद काफी जांच-पड़ताल की, परंतु अभी तक उन्हें कुछ भी पता नहीं चल सका है

मुख्य बातें
  • गाजीपुर में बीएसएफ जवान की पत्नी की दिन-दहाड़े हत्या
  • हत्या के समय घर पर अकेली थी महिला
  • पुलिस ने की हमलावरों की तलाश के लिए की टीम गठित

Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के से सटे गाजीपुर जिले में घर पर अकेली बीएसएफ जवान की पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय उसके दोनों बेटे स्कूल गए हुए थे, और सास अपनी बेटी के घर गई हुई थी। एसपी रोहन पी. बोत्रे घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और शहर कोतवाल को हत्यारोपितों को चिह्नित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी सभी साक्ष्य एकत्र किया है।

लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि महिला से किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, इसके बावजूद इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई, इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे है।

घर में पड़ा मिला महिला का शव

जानकारी के मुताबिक, मृतका ने सोमवार को अपने दोनों बेटों को तैयार करके स्कूल भेज दिया था। वहीं गांव में नवरात्र के प्रथम दिन होने पर कलश यात्रा निकली हुई थी। कलश यात्रा देखने के लिए वह घर से बाहर निकली थी। ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि, कलश यात्रा के कुछ देर बाद हमलावरों ने घर के अंदर जा कर घटना को अंजाम दिया। घर के आंगन में चारों ओर खून के छीटे पड़े हुए थे। महिला के शव से ऐसा लग रहा है कि हमलावरों के साथ उसने जमकर संघर्ष किया हो। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया, वह घर की हर स्थिति को जानता था।

सीसीटीवी और टीवी तोड़ गए बदमाश

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर सीसीटीवी को तोड़ दिया और उसका सीपीयू अपने साथ लेकर चले गए, वहीं टीवी भी तोड़ दिया। महिला का घर गांव से बाहर है और 50 मीटर के आसपास कोई घर भी नहीं है। हर रोज की तरह गांव की एक लड़की दूध लेकर गई थी, तो देखा कि महिला का शव खून से लथपथ आंगन में पड़ा हुआ था। चेहरे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। लड़की भागे-भागे घर गई और घर वालों को बताया। इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर एसपी रोहन पी. बोत्रे, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, कोवताल टीबी सिंह पहुंचे। एसपी ने घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। सभी साक्ष्य को एकत्र कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

गठित हुई पुलिस की पांच टीमें

पुलिस ने हत्या के बाद काफी जांच-पड़ताल की, परंतु अभी तक उन्हें कुछ भी पता नहीं चल सका है। हत्या किस वजह से की गई, इसकी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का राजफाश के लिए शहर कोतवाली, सर्विलांस, एसओजी सहित कुल पांच टीमें गठित की हैं। बीएसएफ जवान ढाई माह पूर्व ही ड्यूटी गया हुआ था। जवान की पोस्टिंग अभी मणिपुर में है। जवान को पत्नी की हत्या की सूचना दे दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited