Chhath Pooja: रेल यात्रियों के लिए राहत, छठ पर वाराणसी होकर चलेंगी ये छह स्पेशल ट्रेन

Chhath Pooja Special Trains: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज दी है। छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए वाराणसी होकर छह त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की है। ऐसे में विशेष गाड़ियों में बर्थ आरक्षित कर यात्री अपने सफर को सुगम बना सकते हैं।

Varanasi Special Train

छठ पर वाराणसी से होकर चलेगी छह स्पेशल ट्रेने (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
  • वाराणसी होकर चलेंगी छह त्योहार स्पेशल ट्रेन
  • रेलवे ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर की व्यवस्था

Indian Railways: लोक आस्था के महापर्व छठ पर रेलवे ने यात्रियों को राहत दी है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई स्टेशनों के लिए अक्टूबर और नवंबर में विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है। विशेष गाड़ियों के संचालन के बावजूद भी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। स्लीपर कोचों में आलम यह है कि, जितने लोग आरक्षित सीटों पर सफर कर रहे हैं, उससे ज्यादा वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार, त्योहार विशेष गाड़ियों में बर्थ आरक्षित कर यात्री अपने सफर को सुगम बना सकते हैं।

आपको बता दें कि, दादर से 31 अक्टूबर को 01025 दादर-बरौनी विशेष गाड़ी का वाया वाराणसी के रास्ते संचालन किया जाएगा। वहीं, बरौनी से 30 अक्टूबर और 02 नवंबर को 01026 बरौनी-दादर विशेष गाड़ी वाया वाराणसी के रास्ते चलेगी

इन विशेष ट्रेनों का होगा संचालन

इसके अलावा दादर से 29 और 30 अक्टूबर को 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। मुंबई सेंट्रल से 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बनारस से 04, 11, 18, 25 नवंबर व 2 दिसंबर को 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। छपरा से 31 अक्टूबर और 3, 7 व 10 नवंबर को 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी वाया जौनपुर, शाहगंज के रास्ते चलेगी। दिल्ली से 1, 4, 8 एवं 11 नवंबर को 05316 दिल्ली - छपरा विशेष गाड़ी का वाया जौनपुर, शाहगंज के रास्ते संचालन किया जाएगा।

कुछ ट्रेनों में टिकट सामान्य ट्रेनों से ज्यादा

दूसरी ओर कुछ ट्रेनों का टिकट सामान्य ट्रेनों से ज्यादा है। आपको बता दें कि, सामान्य एक्सप्रेस गाड़ी में स्लीपर कोच का सुरेमनपुर से दिल्ली का किराया 470 रुपये होता है, लेकिन पूजा स्पेशल ट्रेन में इसी टिकट के लिए यात्रियों को 600 रुपये देने पड़ रहे हैं। एसी थर्ड कोच में सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1320 रुपये देने होते हैं, लेकिन अब सुरेमनपुर से दिल्ली के लिए यात्रियों को 1620 रुपये देना पड़ रहे हैं। एसी सेकेंड में सामान्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में 1795 रुपये का टिकट लग रहा है लेकिन स्पेशल ट्रेन में 2210 रुपये टिकट के लिए चुकाने पड़ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited