Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज को पीएम 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी, 50 दिन में करेगा 3200 KM का सफर

Ganga Vilas Cruise: वाराणसी से असम होते हुए बांग्लादेश तक जाने वाले गंगा विलास क्रूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। यह क्रूज शुक्रवार को वाराणसी पहुंचने वाला है। जिसके बाद यह दुनिया का सबसे लंबे पर्यटन पर निकलेगा। यह क्रूज 50 दिन में 3200 किलोमीटर का सफर करेगा। इस दौरान यह 27 नदियों से होकर गुजरेगा।

_Ganga Vilas Cruise

सबसे लंबे सफर पर जाएगा गंगा विलास क्रूज

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गंगा विलास क्रूज 27 नदियों से होकर गुजरेगा
  • शुक्रवार 32 स्विस पर्यटकों को लेकर वाराणसी पहुंचेगा यह
  • क्रूज को वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक पहुंचाने के लिए बना टर्मिनल

Ganga Vilas Cruise: वाराणसी से असम होते हुए बांग्लादेश तक जाने वाले गंगा विलास क्रूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। यह दुनिया का सबसे लंबा क्रूट पर्यटन होगा। यह क्रूज 50 दिन में 3200 किलोमीटर का सफर करेगा। इस दौरान यह गंगा-भागीरथी-हूगली, ब्रह्मपुत्र और पश्चिमी तटीय नहर सहित 27 नदियों से होकर गुजरेगा। इस समय यूपी सरकार और वाराणसी जिला प्रशासन इस क्रूज के उद्घाटन तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पीएम क्रूज को वर्चुअल हरी दिखाएंगे या खुद वाराणसी आएंगे। यह जानकारी सूचना और जनसंचार विभाग यूपी ने ट्वीट कर दी है।

इस क्रूज के स्वागत में बैलून महोत्सव का भी आयोजन होगा। वहीं दूसरी तरफ, डिब्रूगढ़ से आ रहे गंगा विलास क्रूज को वाराणसी तक पहुंचाने के लिए रास्‍ते में पड़ने वाले तीन पीपा पुलों को हटाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। इस क्रूच को वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक पहुंचाने के लिए एक खास टर्मिनल बनाया गया है। जलमार्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने इस क्रूज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यह गंगा विलास क्रूज जहां वाराणसी के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा, वहीं उत्‍तर प्रदेश के पर्यटन को भी इससे नई रफ्तार मिलेगी।

6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा यह क्रूजवाराणसी प्रशासन के अनुसार, नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस क्रूज को शुरू किया गया है। गंगा विलास क्रूज कोलकाता से 22 दिसंबर 2022 को निकल चुका है। इस क्रूज में अभी 32 स्विस पर्यटक सवार हैं। इन पर्यटकों को लेकर यह क्रूज कल यानी की 6 जनवरी 2023 को वाराणसी पहुंचेगा। क्रूज में सवार सभी स्विस पर्यटक 7 से 10 जनवरी तक वाराणसी के विभिन्‍न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इनके वाराणसी में स्वागत के लिए रामनगर टर्मिनल, रविदास घाट व नमो घाट पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (भाअजप्रा) के अनुसार, वाराणसी-गाजीपुर-मझऊआं-बाढ़ जलमार्ग को अब पटना-फरक्का जलमार्ग की तरह ही विकसित किया जाएगा। इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इस जलमार्ग के शुरू होने पर पूर्वांचल के बाजारों की पहुंच सीधे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों तक हो जाएगी। इसका सीधा फायदा यहां के किसानों और व्यापारियों को मिलेगा। राज्‍य के विकास में भी बहुत मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited