Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार से मोबाइल के साथ मिलेगा प्रवेश, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

Varanasi Spiritual News: वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में मोबाइल के साथ सोमवार से एंट्री शुरू हो जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए यह राहत भरी खबर है। इससे दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगेगी। मुख्य मंदिर में मोबाइल की एंट्री अभी भी बंद रहेगी।

काशी विश्वनाथ धाम में अब मोबाइल के साथ एंट्री। (Photo-Facebook)

मुख्य बातें
  1. सुरक्षा एजेंसियों ने किया है ट्रायल
  2. मंदिर के मुख्य परिसर में अभी भी पाबंदी रहेगी जारी
  3. श्रद्धालुओं का उत्पीड़न होगा बंद, दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी लगाम

Varanasi Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालु आसानी से मोबाइल लेकर प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर ट्रायल कर लिया है। ट्रायल के दौरान गेट नंबर चार को बंद किया गया था। श्रद्धालुओं के लिए बगल के रास्तों से प्रवेश व निकास के इंतजाम कर दिए गए थे। बता दें कि इस निर्णय के बाद श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरा ट्रायल किया गया है। गेट नंबर चार बंद करवाकर अगल-बगल के रास्तों से श्रद्धालुओं को मोबाइल एवं उनके अन्य सामान के साथ धाम के परिसर में प्रवेश दिया गया। ट्रायल में तय किया गया कि मोबाइल व सामान के साथ श्रद्धालु मंदिर के मुख्य परिसर में अभी भी नहीं जाएंगे। बता दें कि उन्हें बैरिकेडिंग वाले रास्ते से गंगा तट वाले गंगा प्रवेश द्वार तक जाने की अनुमति दे दी जाएगी।

संबंधित खबरें

बैरिकेडिंग के नए प्वाइंट किए गए चिन्हित

संबंधित खबरें
End Of Feed