Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार से मोबाइल के साथ मिलेगा प्रवेश, जानिए क्या है नई गाइडलाइन
Varanasi Spiritual News: वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में मोबाइल के साथ सोमवार से एंट्री शुरू हो जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए यह राहत भरी खबर है। इससे दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगेगी। मुख्य मंदिर में मोबाइल की एंट्री अभी भी बंद रहेगी।
काशी विश्वनाथ धाम में अब मोबाइल के साथ एंट्री। (Photo-Facebook)
मुख्य बातें
- सुरक्षा एजेंसियों ने किया है ट्रायल
- मंदिर के मुख्य परिसर में अभी भी पाबंदी रहेगी जारी
- श्रद्धालुओं का उत्पीड़न होगा बंद, दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी लगाम
Varanasi Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालु आसानी से मोबाइल लेकर प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर ट्रायल कर लिया है। ट्रायल के दौरान गेट नंबर चार को बंद किया गया था। श्रद्धालुओं के लिए बगल के रास्तों से प्रवेश व निकास के इंतजाम कर दिए गए थे। बता दें कि इस निर्णय के बाद श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरा ट्रायल किया गया है। गेट नंबर चार बंद करवाकर अगल-बगल के रास्तों से श्रद्धालुओं को मोबाइल एवं उनके अन्य सामान के साथ धाम के परिसर में प्रवेश दिया गया। ट्रायल में तय किया गया कि मोबाइल व सामान के साथ श्रद्धालु मंदिर के मुख्य परिसर में अभी भी नहीं जाएंगे। बता दें कि उन्हें बैरिकेडिंग वाले रास्ते से गंगा तट वाले गंगा प्रवेश द्वार तक जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
बैरिकेडिंग के नए प्वाइंट किए गए चिन्हित
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के मुख्य परिसर में जाने के लिए श्रद्धालुओं को अपना सामान धाम के परिसर में ही यात्री सुविधा केंद्र के निशुल्क लॉकर में जमा कराना होगा। मंदिर के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि, सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए धाम क्षेत्र में मोबाइल के साथ प्रवेश की सुविधा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। पहले दिन ट्रायल के दौरान ही सुरक्षा एजेंसियों ने हर प्वाइंट पर निगरानी कड़ी कर दी और बैरिकेडिंग के लिए नए प्वाइंट चिन्हित कर दिए हैं।
श्रद्धालुओं का उत्पीड़न होगा बंद
जानकारी के लिए बता दें कि सीआईएसएफ ने विश्वनाथ मंदिर परिसर के नए सुरक्षा ड्राफ्ट में मोबाइल ले जाने की अनुमति को शामिल किया है। इससे श्रद्धालुओं का उत्पीड़न पूरी तरह बंद हो जाएगा और बाहर के दुकानदारों की ओर से होने वाली मनमानी भी खत्म हो जाएगी। बता दें कि, विश्वनाथ मंदिर के आसपास के दुकानदार श्रद्धालुओं से मोबाइल और सामान रखने के नाम मनमानी रकम वसूल करते हैं। बता दें कि ट्रायल के दौरान मंदिर प्रशासन के अधिकारी, सीआरपीएफ, पुलिस और पीएसी के अधिकारी तथा अन्य जवान मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited