Varanasi News : रेलवे स्‍टेशन पर 27.44 लाख के साथ पकड़ा गया युवक, शातिराना तरीके से ले जा रहा था नोटों की गड्डियां

Varanasi News : वाराणसी रेलवे स्‍टेशन के कैंट स्थित प्‍लेटफार्म पर एक युवक को 27 लाख 44 हजार 220 रुपये की भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा गया है।

वाराणसी में युवक को गिरफ्तार किया गया है। (सांकेतिक चित्र)

Varanasi News : रेलवे स्‍टेशन पर लावारिस बैग, वाहन या फिर अन्‍य कोई वस्‍तु बरामद होने की घटनाएं तो आती रहती हैं, लेक‍िन क्‍या आपने कभी सुना है रेलवे स्‍टेशन से 27 लाख रुपये बरामद हुए हों। जी हां ! ऐसी ही एक घटना सामने आई है इस बार यूपी के वाराणसी से। जहां कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर एक युवक को बड़ी मात्रा में भारतीय करेंसी ले जाते हुए पकड़ा गया। जब जीआरपी ने नोटों की गिनती तो उनके भी होश उड़ गए। बताया गया कि आरोपी ने 27 लाख 44 हजार 220 रुपये के इन नोटों को ले जाने के लिए बेहद शातिराना दिमाग लगाया था।

ये है पूरा मामला

जीआरपी ने युवक को पकड़ने के बाद पूरे मामले की जानकारी से मीडिया को अवगत कराया। जीआरपी टीम ने बताया कि युवक ने अपना पता नालंदा (बिहार) स्थित औगारी क्षेत्र और अपना नाम अभिनीत कुमार बताया है। आरोपी के बयान को ब्रीफ करते हुए जीआरपी ने कहा क‍ि उसे रंजीत नाम के किसी शख्‍स ने नकद 15 लाख रुपये की धनराशि लाने के एवज में 10 हजार देने की बात कही थी। आरोपी के मुताबिक उसको नोटों से भरा बैग कैंट स्टेशन के पास किसी अन्‍य शख्‍स ने पकड़ाया था। पुलिस ने कहा क‍ि इतना ही नहीं अभिनीत के वापस जाने का बंदोबस्‍त भरी उन लोगों ने ही कराया। जिसके तहत फरक्का एक्सप्रेस की ए- 2 बोगी में 33 नंबर की बर्थ पर उसकी सीट आरक्षित कराई गई थी। जब प्लेटफार्म आठ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी उनकी नजर अभिनीत पर पड़ी जो कि संदिग्‍ध लग रहा था, उसी वक्‍त टीम ने उसे और नोटों से भरे उसके बैग को अपने कब्‍जे में ले लिया।

आयकर विभाग को दी गई सूचना

End Of Feed