पुलिस के जवान ने पहले किया झगड़ा, फिर पूरे परिवार पर दर्ज कराया केस, परेशान किशोर ने..
Varanasi News: वाराणसी के सारनाथ में शनिवार सुबह एक किशोर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस मामले में परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले यूपी पुलिस के एक सिपाही पर झूठा केस दर्ज करा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस को किशोर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
झूठे केस से तनाव में आकर किशोर ने किया सुसाइड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- बिहार के आरा जिले से सारनाथ में बस गया था परिवार
- यूपी पुलिस के सिपाही से पानी को लेकर हुआ था झगड़ा
- सिपाही का एक्सिडेंट हुआ तो पूरे परिवार पर किया केस
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार के आरा जिले के बसंतपुर गांव के मूल निवासी रमेश सिंह अपने पूरे परिवार के साथ नई बाजार पतेरवां में वर्ष 2018 से रह रहे हैं। इनका बेटा प्रिंस कुमार नवापुरा स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र था। मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि, वर्ष 2019 में पानी को लेकर उनका पड़ोसी यूपी पुलिस के सिपाही अर्जुन के साथ झगड़ा हो गया। उस मामले में पुलिस ने दोनों पर 151 के तहत कार्रवाई की थी।
एक्सीडेंट हुआ तो लगा दिया पूरे परिवार पर साजिश रचने का आरोपमृतक की बहन ने आरोप लगाते हुए बताया कि, मार्च 2021 में उनके पड़ोसी सिपाही अर्जुन का एक एक्सीडेंट हो गया था। सिपाही ने झगड़े का बदला लेने के लिए इस हादसे का इल्जाम पूरे परिवार पर लगाते हुए सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। मृतक की बहन ने बताया कि, इसी मामले में स्थानीय पुलिस उसके भाई प्रिंस के खिलाफ 30 अक्टूबर को वारंट लेकर आई थी। उस मामले में उसे बेल भी मिल गई थी, लेकिन इस घटना से वह अवसाद ग्रसित हो गया। मृतक की बहन के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े छह बजे उनकी मां ने उसके भाई को उठाकर गरम पानी दिया और पूजा करने चली गई। भाई प्रिंस उठकर छत पर गया और वहां फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। कुछ देर तक जब प्रिंस नहीं मिला तो मां ने छत पर जाकर देखा तो वहां प्रिंस ने फांसी लगा रखी थी। जिसके बाद परिवार में मातम फैल गया। पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited