वाराणसी से गुजरने वाली ट्रेनों में अहम बदलाव होगा, जानें आप कितना होंगे प्रभावित

Indian Railway: वाराणसी होकर चलने वाली ट्रेनों में अहम बदलाव किया गया है। कल यानी बुधवार से ट्रेनें बदलाव के साथ परिचालित की जाएंगी। ट्रेन नंबर 04250 और 04249 के परिचालन में बदलाव की जानकारी दी गई है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, इन दोनों ट्रेनों के टर्मिनल में परिवर्तन हुआ है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने लिया निर्णय

मुख्य बातें
  • आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी और वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव
  • दोनों ही ट्रेनें 12 अक्टूबर से बनारस स्टेशन पर आएगी
  • यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने लिया निर्णय

IRCTC: रेल प्रशासन ने वाराणसी के लिए चल रहीं पूजा स्पेशल दो ट्रेनों के परिचालन में अहम बदलाव किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04250/04249 आनंद विहार टर्मिनस-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन के टर्मिनल में बदलाव किया गया है। ट्रेन नंबर 04250 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी और 04249 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस विहार पूजा स्पेशल ट्रेन अब वाराणसी की जगह काशी स्टेशन पर आएगी।

इस बारे में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अशोक कुमार का कहना है कि, 04250 आनंद विहार टर्मिनल -वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन कल से हर बुधवार को आनंद विहार से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी। अगले दिन यह ट्रेन वाराणसी की जगह पर बनारस स्टेशन पर सुबह 8:10 बजे पहुंचेगी।

18 अक्टूबर से 04249 के भी टर्मिनल में बदलाव

End Of Feed