Varanasi Night Bazaar: जनवरी से गुलजार होगा नाइट बाजार, इस जगह लगेगा बाजार

Varanasi Smart City Project: वाराणसी में अब नाइट बाजार लगाया जाएगा। इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गईं हैं। वहीं, अब दुकानों का आवंटन किया जाना है। इसके लिए वेंडर चयनित कर लिए गए हैं। जल्द कागजी कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। बता दें जुलाई महीने में ही नाइट बाजार के स्थल को सुसज्जित कर लिया गया था।

varanasi night market

वाराणसी शहर के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बना नाइट बाजार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शहर के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे लगेगा नाइट बाजार
  • नाइट बाजार में 99 दुकानें संचालित होंगी, 134 आवेदन आए
  • 54 वेंडर्स चिह्नित, जल्द पूरी की जाएगी आवंटन की औपचारिकता

Varanasi News: नए साल से वाराणसी में नाइट बाजार लगेगा। यह बाजार शहर के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे लगाया जाएगा। इसमें 99 दुकानें संचालित की जाएंगी। इन दुकानों के लिए 134 आवेदन आए हैं। पहले चरण में इनमें से 54 वेंडर्स चिह्नित भी कर लिए गए हैं। दूसरे चरण के सर्वे की प्रक्रिया जारी है। बहुत जल्द ही चयनित वेंडर्स को दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी, जिसके बाद वह उसका संचालन कर सकेंगे।

वाराणसी स्मार्ट सिटी के अधिकारी के मुताबिक नाइट बाजार में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। स्मार्ट सिटी ने इस बाजार का निर्माण कराने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार विकसित किया गया है।

शहर के प्रमुख स्थलों के बीच होगा नाइट बाजारदरअसल, लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर शहर के प्रमुख स्थलों से होकर गुजरता है। इन स्थलों में वाराणसी कैंट स्टेशन, अंतरराज्यीय बस स्टेशन आदि जगह शामिल हैं। इस इलाके में दीवारों पर सुंदर कलाकृति, पेंटिंग बनी है, जो धर्म और संस्कृति को दर्शाती है। सार्वजनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शौचालय, पेयजल, बेंच, कूड़ेदान, सूचना कियोस्क आदि बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त फ्लाईओवर के नीचे हार्टिकल्चर, पब्लिक प्लाजा, वॉकिंग ट्रेल, फुटपाथ आदि बनाया गया है।

ये सुविधाएं भी होंगीपरियोजना को अनवरत संचालित करने, रोजगार सृजन, पर्यटकों, बाबा विश्वनाथ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 99 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज, दोनों ओर मीडियन यू-टर्न, पैदल यात्री क्रॉसिंग होगी। इस संबंध में स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन का कहना है कि नाइट बाजार अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा। दुकानें उन वेंडर्स को दी जाएंगी, जो पहले से व्यापार कर रहे हैं। पहले चरण के सर्वे का काम पूरा भी हो गया है। दूसरे चरण का सर्वे चल रहा है।

दिल्ली में भी लगता है नाइट बाजारराजधानी दिल्ली में भी नाइट बाजार लगता है। यह वेस्ट दिल्ली के रघुवी नगर में लगाया जाता है। यह घोड़ा मंडी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। इस बाजार की खासियत है की यहां लोग सूरज उगने से पहले खरीदारी करने के लिए आते हैं। विशेषकर यहां लोग कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आते हैं। यहां कपड़ों से बनी चीजें भी खूब बिकती हैं। देश भर के दुकानदार यहां आकर अपने सामान बेचते हैं। यहां थोक भाव में सामान की बिक्री होती है, जिस वजह से खरीदारों की काफी भीड़ रहती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited