Varanasi Airport: वाराणसी में अब मौसम के‌ कारण विमानों की लैंडिंग नहीं होगी प्रभावित, कम विजिबिलिटी में भी उतरेंगे विमान

Varanasi Airport News : वाराणसी एयरपोर्ट पर अब खराब मौसम की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग प्रभावित नहीं होगी। एयरपोर्ट पर इसको लेकर आईएलएस का संचालन किया जाएगा। इसी हफ्ते से एयरपोर्ट पर यह सुविधा बहाल हो जाएगी। समय पर विमानों की लैंडिंग से यात्रियों के समय की बचत होगी।

वाराणसी एयरपोर्ट पर अब कम विजिबिलिटी में भी विमान लैंड कर सकेगा

मुख्य बातें
  • नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को आईएलएस के इस्तेमाल की दी मंजूरी
  • आईएलएस के कारण फ्लाइट अब 900 मीटर की विजिबिलिटी में भी लैंड कर सकेगी
  • ठंड के मौसम में कोहरे के कारण फ्लाइट की लैंडिंग होती है प्रभाावित

Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर एक अत्याधुनिक सुविधा बहाल हो गई है। इसके तहत लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (वाराणसी एयरपोर्ट) पर अब खराब मौसम में भी फ्लाइट लैंड कर सकेगी। यहां पर नए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) के संचालन की स्वीकृति मिल गई है। नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह मंजूरी दी है। इसके बाद 15 दिसंबर से यह प्रणाली एयरपोर्ट पर काम करने लगेगी। इस आईएलएस के कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइट 900 मीटर की विजिबिलिटी में लैंड कर सकेगी।

संबंधित खबरें

बता दें, एयरपोर्ट पर पुराने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की अवधि पूरी होने पर अप्रैल 2022 में करीब 4 करोड़ रुपए से इंस्ट्रूमेंट लगाए गए थे। हालांकि डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से इसके इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिलने के कारण कोहरे और खराब मौसम में पूरी तरह से फ्लाइट का संचालन नहीं हो रहा था। अब ठंड का मौसम आने पर इसकी मंजूरी मिलने से एयरपोर्ट प्रबंधन की एक बड़ी समस्या हल हो गई है।

संबंधित खबरें

एयरपोर्ट प्रबंधन और यात्रियों को भी फायदावाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल का कहना है कि, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम के संचालन होने से खराब मौसम के कारण फ्लाइट की लैंडिंग प्रभावित नहीं होगी। सभी फ्लाइट अपने तय समय पर लैंड करेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन को भी फायदा होगा। दरअसल, खराब मौसम के कारण जब कोई फ्लाइट तय समय पर लैंड नहीं कर पाती तो उसकी वजह से दूसरी फ्लाइट भी प्रभावित होती है। जब फ्लाइट अपने-अपने निर्धारित समय पर लैंड करेगी तो दूसरी फ्लाइट प्रभावित नहीं होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed