Varanasi Namo Ghat: नमो घाट पर पार्किंग बढ़ाई जाएगी, ग्रीन एरिया का भी होगा विस्तार
Namo Ghat Parking: वाराणसी के गंगा घाटों को संवारने का काम जारी है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां के गंगा घाटों को विकसित किया जा रहा है। पर्यटकों को ध्यान में रखकर तमाम बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। उनके बैठने से लेकर गाड़ियों की पार्किंग तक की व्यवस्था दुरुस्त करने का लक्ष्य है। इसके साथ ड्रेनेज सिस्टम को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम होना है। इन बिंदुओं पर होने वाले एवं चल रहे कार्यों की अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
वाराणसी का नमो घाट, जिसकी बढ़ाई जानी है पार्किंग।
- नमो घाट पुनर्विकास फेज-2 के तहत होना है काम
- 45.83 करोड़ रुपए से होंगे विकास कार्य
- घाट के पिछले भाग में स्टार्म वाटर ड्रेन को सर्फेस ड्रेन बनाकर चैनलाइज किया जाएगा
इसके साथ ही निर्माण परिसर में दर्ज बंजर जमीन पर बने अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने के लिए कहा है। इतना ही नहीं उच्चतम बाढ़ इलाके के मद्देनजर यहां संसाधन उपलब्ध कराने एवं नमो घाट परिसर परिधि में पार्किंग बेहतर बनाने का प्रस्ताव मांगा। मंडल आयुक्त ने कहा है कि घाट परिसर में कई जगहों पर पहले से लगी मूर्तियों को विस्थापित कर उसी जगह एक मंदिर में स्थापित कर दें।
निर्माणाधीन विसर्जन कुंड की परिधि में लगाए जाएं पौधेनमो घाट स्थित निर्माणाधीन विसर्जन कुंड की परिधि में पौधे लगाए जाएंगे। मूर्तियों के आवागमन के लिए अप्रोच रोड भी बनाए जाएंगे। मंडल आयुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। सभी काम गुणवत्ता के साथ होने चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने घाट पर आने वाले सैलानियों से फीडबैक लेने को कहा। उनके फीडबैक पर विचार-विमर्श कर कार्यान्वित करने के लिए भी निर्देशित किया।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद बढ़े हैं पर्यटककाशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हर दिन हजारों पर्यटक यहां आ रहे हैं। गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण होने से शहर के लगभग सभी घाटों पर अल सुबह से रात तक पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पर्यटक बनारसी खान-पान, कला-संगीत, सभ्यता-संस्कृति को देखते हैं। इनमें सैकड़ों विदेशी पर्यटक होते हैं। ऐसे में प्रशासन एवं पर्यटन विभाग का पूरा ध्यान गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ घाटों की खूबसूरती बढ़ाने पर है। ताकि पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी हो। यहीं गंगा नदी पार टेंट सिटी बसाई गई है। इसमें फाइव स्टार होटल वाली तमाम सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी। टेंट सिटी की बुकिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नोएडा में साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा, डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनी महिला शिक्षिका; 1.40 लाख की ठगी
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Noida में घर खरीदने का सपना होगा साकार, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 668 नए फ्लैट का रास्ता साफ
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited