Varanasi Namo Ghat: नमो घाट पर पार्किंग बढ़ाई जाएगी, ग्रीन एरिया का भी होगा विस्तार

Namo Ghat Parking: वाराणसी के गंगा घाटों को संवारने का काम जारी है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां के गंगा घाटों को विकसित किया जा रहा है। पर्यटकों को ध्यान में रखकर तमाम बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। उनके बैठने से लेकर गाड़ियों की पार्किंग तक की व्यवस्था दुरुस्त करने का लक्ष्य है। इसके साथ ड्रेनेज सिस्टम को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम होना है। इन बिंदुओं पर होने वाले एवं चल रहे कार्यों की अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

वाराणसी का नमो घाट, जिसकी बढ़ाई जानी है पार्किंग।

मुख्य बातें
  • नमो घाट पुनर्विकास फेज-2 के तहत होना है काम
  • 45.83 करोड़ रुपए से होंगे विकास कार्य
  • घाट के पिछले भाग में स्टार्म वाटर ड्रेन को सर्फेस ड्रेन बनाकर चैनलाइज किया जाएगा

Varanasi News: शहर स्थित निर्माणाधीन नमो घाट का काम जल्द ही पूरा होगा। घाट के पुनर्विकास फेज-2 का काम तेजी से पूरा कराने का निर्देश जारी किया गया है। मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है। नमो घाट फेज-2 में अधिक पार्किंग और ग्रीन एरिया जोड़ने के लिए कहा गया है। मंडल आयुक्त ने नमो घाट पर विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने घाट के पिछले भाग में सभी स्टार्म वाटर ड्रेन को सर्फेस ड्रेन का निर्माण कर चैनलाइन करने के लिए निर्देशित किया।

इसके साथ ही निर्माण परिसर में दर्ज बंजर जमीन पर बने अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने के लिए कहा है। इतना ही नहीं उच्चतम बाढ़ इलाके के मद्देनजर यहां संसाधन उपलब्ध कराने एवं नमो घाट परिसर परिधि में पार्किंग बेहतर बनाने का प्रस्ताव मांगा। मंडल आयुक्त ने कहा है कि घाट परिसर में कई जगहों पर पहले से लगी मूर्तियों को विस्थापित कर उसी जगह एक मंदिर में स्थापित कर दें।

निर्माणाधीन विसर्जन कुंड की परिधि में लगाए जाएं पौधेनमो घाट स्थित निर्माणाधीन विसर्जन कुंड की परिधि में पौधे लगाए जाएंगे। मूर्तियों के आवागमन के लिए अप्रोच रोड भी बनाए जाएंगे। मंडल आयुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। सभी काम गुणवत्ता के साथ होने चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने घाट पर आने वाले सैलानियों से फीडबैक लेने को कहा। उनके फीडबैक पर विचार-विमर्श कर कार्यान्वित करने के लिए भी निर्देशित किया।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed