Varanasi News: आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप में तीन आरोपी गिरफ्तार, बंदूक दिखाकर किया था दुष्कर्म, बनाया था अश्लील वीडियो

Varanasi News: वाराणसी पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने आईआईटी बीएचयू में छात्रा से रेप करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बुलेट बाइक भी बरामद की है।

Varanasi News

आईआईटी बीएचयू में रेप की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

Varanasi News: आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ बीते महीने गैंगरेप की घटना हुई थी। इस घटना के बाद IIT-BHU में जमकर बवाल भी हुआ था। बीते करीब दो महीने से पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। रविवार को वाराणसी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी पुलिस ने दो महीने बाद लंका थाना क्षेत्र से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लंका थाना क्षेत्र के बृज इंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के अननुसार, आरोपियों के पास से बुलेट बाइक भी बरामद की गई है।

क्या है पूरा मामला

IIT-BHU परिसर में एक नवंबर की रात को छात्रा टहल रही थी। उसी दौरान उसके साथ गैंगरेप किया गया था। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था, जिसके विरोध में छात्रों ने बीएचयू आईआईटी परिसर में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। कुछ दिनों बाद छात्रा से पूछताछ के बाद रेप की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी गई थीं। आरोप है कि रात डेढ़ बजे छात्रा अपने साथी छात्र के साथ परिसर में टहल रही थी, तभी बुलेट पर तीन लोग आए और उसके साथी छात्र को दूर ले गए। वहीं, छात्रा को गन प्वाइंट पर लेकर न्यूड वीडियो बनाया। जब छात्रा के साथ आरोपी रेप की कोशिश करने लगे तो छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को धमकी देते हुए फरार हो गए थे।

छात्रा ने वहां से भागकर एक प्रोफेसर के आवास में जाकर शरण ली थी। प्रोफेसर ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को सूचना देकर बुलाया था और छात्रा को उनके हवाले कर दिया था। इसके बाद कई दिनों तक छात्रों ने परिसर में प्रदर्शन किया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस समेत क्राइम ब्रॉन्च की चार टीमें लगी हुई थी। वाराणसी पुलिस ने रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited