Varanasi Rope Way: 4 मिनट में पूरा होगा कैंट स्टेशन से सिगरा तक का सफर

Varanasi cantt station to sigra ropeway: वाराणसी में इस साल में बहुप्रतीक्षित रोप-वे का संचालन शुरू हो जाएगा। पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने एवं उनकी सहूलियत के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की शुरुआत की जा रही है। पिछले डेढ़ साल से इस परियोजना पर विचार-विमर्श एवं कागजी कार्यवाही चल रही है। अब परियोजना में सबसे पहले दो स्थलों को जोड़ने में सहमति बनी है।

वाराणसी में ऐसा बनेगा रोप-वे (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सिर्फ 4 मिनट में कैंट स्टेशन से सिगरा पहुंचेंगे लोग
  • इन दोनों स्थलों के बीच सबसे पहले बनेगा स्टेशन
  • दिसंबर तक इस रूट पर चलने लगेगा रोप-वे

Varanasi News: शहर स्थित कैंट स्टेशन से सिगरा तक सबसे पहले रोप-वे का संचालन शुरू होगा। दिसंबर में इन दोनों स्थलों के बीच संचालन शुरू होना है। यह सफर लोग सिर्फ चार मिनट में पूरा कर सकेंगे। दो चरणों में इस परियोजना को पूरा किया जाना है। पहले चरण में कैंट स्टेशन और सिगरा का रोप-वे स्टेशन बनाया जाएगा। फिर ट्रायल के रूप में इन दोनों जगहों के लिए रोप-वे संचालन शुरू कराया जाना है। रथयात्रा, गिरजाघर तिराहा और गोदौलिया स्टेशन बनाकर सभी रूट को तैयार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने रोप-वे निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया है। प्रशासन द्वाररा जमीन अधिग्रहण और जन सुविधाओं की शिफ्टिंग के लिए शासन से 90 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि मार्च में ही रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

16 घंटे चलेगा रोप-वेकैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहा तक का सफर लोग 17 मिनट में पूरा कर पाएंगे। पर्यटकों एवं आम लोगों की सुविधा के लिए 16 घंटे रोप-वे का संचालन किया जाएगा। 3.75 किलोमीटर के रास्ते में पांच स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें सिगरा साजन तिराहे की जगह काशी विद्यापीठ नया स्टेशन बनाया जाना है। श्री काशी विश्वनाथ धाम से कैंट रेलवे स्टेशन तक सीधी कनेक्टिविटी से सड़क पर भी ट्रैफिक का दबाव काफी कम होने की संभावना है। रोन-वे में 228 केबिन रहेंगे। एक केबिन में 10 लोग सवार होंगे। यह 6.5 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed