Varanasi Bomb Blast Case: वाराणसी में 2006 में संकट मोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाकों ने लीं थीं 18 जानें

Varanasi Bomb Blast in 2006: आज से 18 साल पहले 7 मार्च 2006 को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और संकटमोचन हनुमान मंदिर में बम ब्लास्ट हुए थे जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

2006 को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और संकटमोचन हनुमान मंदिर में बम ब्लास्ट हुए थे

Varanasi Sankat Mochan Mandir Bomb Blast: 7 मार्च, 2006 की तारीख को वाराणसी के लोग कभी भी नहीं भूल पायेंगे इसके पीछे की वजह भी है आज से 18 साल पहले यहां दो भीषण बम ब्लास्ट हुए थे जिससे शहर दहल गया था, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और संकट मोचन मंदिर के अंदर एक बम विस्फोट हुआ इन दोनों धमाकों में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए।

7 मार्च 2006 को वाराणसी के संकटमोचन मंदिर और रेलवे कैंट पर बम धमाके हुए थे धमाकों के बाद अफरातफरी मच गई थी साथ ही दशाश्वमेध घाट पर कुकर बम मिला था, इन बम धमाकों में संकट मोचन मंदिर में 7 और कैंट स्टेशन पर 11 लोगों की मौत हुई थी।

विस्फोटक मंदिर के एक द्वार के पास एक कंटेनर में रखा था

ये बम धमाके शाम छह बजे के कुछ देर बाद हुए थे पहला विस्फोट प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुआ और उस दिन मंगलवार था और हनुमान मंदिर में आम तौर पर मंगलवार की तरह भक्तों की भीड़ थी जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी।

End Of Feed