होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Varanasi School Closed: भीषण ठंड के चलते वाराणसी में अगले दो दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, DM का आदेश

Varanasi School Closed News In Hindi, Varanasi School News: यूपी के वाराणसी में जिला प्रशासन ने भीषण ठंड व शीतलहर के चलते अगले दो दिनों यानी 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही स्कूलों की टाइमिंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। ध्यान रहे नियम वाराणसी के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के लिए लागू होंगे।

Varanasi School ClosedVaranasi School ClosedVaranasi School Closed

वाराणसी स्कूल न्यूज

Varanasi School Closed News In Hindi, Varanasi School News: साल की विदाई के साथ ठंड अपने शबाब पर है। घना कोहरा और कड़ाके की ठंड से काम अस्त व्यस्त हुआ है। वहीं ठंड के चलते कई राज्यों में दिल दहला देने वाली हादसे की खबरें भी सामने (Varanasi School Closed) आ रही हैं। यूपी के लखनऊ समेत देशभर के कई जिलों में शीतलहर के चलते ठंड और भी बढ़ (Varanasi School Time) गई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी शीतलहर और भीषण ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में यूपी के वाराणसी Varanasi में भी जिला प्रशासन ने अगले दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया है। बता दें जिला प्रशासन के आदेश के बाद ठंड के चलते कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल अगले दो दिनों यानी 30 और 31 दिसंबर को बंद रहेंगे।

Varanasi School News, दो दिन के लिए स्कूल बंदजिलाधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि , भीषण ठंड व शीतलहर चलने के कारण छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मानवीय आदार पर जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक, निजी एवं मान्यता प्राप्त , सहायता प्राप्त मदरसों व सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों में 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को समस्त छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।

Varanasi School Closed , स्कूल की टाइमिंग में बड़ा बदलावजिला प्रशासन के आदेश के बाद वाराणसी के सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। यह नियम कक्षा 1 से 8वीं तक के सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड सभी के लिए लागू होगा। वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी, जबकि 3 बजे स्कूल बंद कर दिया जाएगा। वहीं अयोध्या के स्कूलों की टाइमिंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। यहां के स्कूल भी सुबह 10 से संचालित होंगे और 3 बजकर 30 मिनट पर स्कूल की छुट्टी होगी।

End Of Feed