Varanasi Tent City:7500 रुपये में बुक करिए बनारस टेंट सिटी में कॉटेज, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

VARANASI TENT CITY: टेंट सिटी को तीन क्लस्टर में बांटा गया है। इसके तहत 900 वर्ग फुट के विला टेंट, 480-580 वर्ग फुट के सुपर डीलक्स टेंट और 250-400 वर्ग फुट डीलक्स टेंट होंगे।

varanasi tent city

वाराणसी टेंट सिटी

VARANASI TENT CITY: बनारस के टेंट सिटी से पर्यटक लाइव गंगा आरती, लाइव म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा योग के सत्र में भी भाग ले सकेंगे। बनारस में गंगा के किनारे रेत में ऐसे करीब 200 टेंट बनाए गए हैं। जहां से पर्यटकों को बनारस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को टेंट सिटी का उद्घाटन कर दिया है। 10 हेक्टेअर में फैली टेंट सिटी को 3 क्लस्टर में बांटा गया है। जिन्हें गुजरात के कच्छ और राजस्थान की टेंट सिटी की तर्ज पर विकसित किया गया है।

तीन तरह के टेंट

वाराणसी विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अभिषेक गोयल के अनुसार टेंट सिटी में धर्म, आध्यात्म और संस्कृति का संगम होगा। पर्यटक यहां से सूर्योदय, लाइव म्यूजिक, योग सत्र का लुत्फ उठाने के साथ-साथ नौका विहार का भी आनंद ले सकेंगे। टेंट सिटी को तीन क्लस्टर में बांटा गया है। इसके तहत 900 वर्ग फुट के विला टेंट, 480-580 वर्ग फुट के सुपर डीलक्स टेंट और 250-400 वर्ग फुट डीलक्स टेंट होंगे। टेंट सिटी में रेस्टोरेंट, गेमिंग जोन, लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी, स्पॉ और योगा सेंटर भी पर्यटकों को खास अहसास दिलाएंगे। इसके अलावा वाटर स्पोर्ट्स, ऊंट और घोड़े की सवारी का भी आनंद लिया जा सकेगा।

ऑनलाइन कर सकेंगे बुकिंग

टेंट सिटी में पर्यटक फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं ले सकेंगे। टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए tentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकेगी। वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से टेंट सिटी में रुकने की सुविधा शुरू हो जाएगी।

कैटेगरीप्रति व्यक्ति किराया (1 रात, 2 दिन)
डीलक्स एसी टेंट7500 रुपये
प्रीमियम एसी टेंट10,000 रुपये
काशी सुइट12,000 रुपये
गंगा दर्शन विला20,000 रुपये

स्रोत: tentcityvaranasi.com वेबसाइट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited