वाराणसी: बरसों पुरानी दोस्ती का ये हुआ अंजाम, एक की मौत तो दूसरे को मिली सलाखें, ये वजह आई सामने

Varanasi: वाराणसी में नूरुल ने अपने दोस्त इकराम की गला घोंट का हत्या कर दी थी। हत्याकांड में मृतक इकराम के आरोपी नूरुल की पत्नी संग अवैध संबंध होने की कहानी सामने आई। आरोपी ने रंगे हाथों अपनी पत्नी संग मृतक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि, गला घोंटने से इकराम की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच की तो सारी कहानी सामने आई व आरोपी को वारदात के 5 दिन बाद धर लिया गया।

वाराणसी में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम युवक की हत्या का खुलासा करते हुए

मुख्य बातें
  • 27 जनवरी को हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई
  • अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या की थी
  • आरोपी को वारदात के 5 दिन बाद धर लिया गया


Varanasi: वाराणसी में बरसों पुरानी दोस्ती की कहानी कुछ इस तरह खत्म हुई कि, एक दोस्त को मौत तो दूसरे को सलाखें मिली। पुलिस ने बीती 27 जनवरी को हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है कि, अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

घटना शहर के कमलगड़हा क्षेत्र की है, जहां आरोपी नूरुल ने अपने दोस्त इकराम की गला घोंट का हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में मृतक इकराम के आरोपी नुरुल की पत्नी संग अवैध संबंध होने की कहानी सामने आई है। आरोपी ने रंगे हाथों अपनी पत्नी संग मृतक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।

अवैध संबंधों के चलते दोस्त को दे दी मौत डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी नूरुल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, उसकी इकराम संग बरसों पुरानी दोस्ती थी, दोनों का एक - दूसरे के घर पर आना - जाना था। 27 जनवरी की रात्रि को करीब 8 बजे आरोपी पत्नी व बच्चों समेत खाना खाने के बाद सोने चला गया। इसके कुछ देर बाद उसे पान खाने की तलब हुई तो वह बाहर चला गया। इसके बाद वह जल्दी ही घर वापस आया तो उसे घर में छत पर किसी के होने की आहट सुनाई दी। डीसीपी के मुताबिक आरोपी जब छत पर गया तो वह सन्न रह गया। उसकी बीवी मृतक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। इसके बाद उसका पारा सातवें आसमान पर था। इधर, मृतक ने कहा कि, उसके नुरुल की पत्नी संग अवैध संबंध हैं। इसके बाद खूनी मंजर शुरू हुआ। नुरुल ने इकराम को जमीन पर पटक दिया व लूंगी से गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

End Of Feed