Fine for Throwing Garbage: वाराणसी में अब सड़क पर कूड़ा फेंकने पर नहीं बचेंगे, कैमरों से होगी निगरानी

Varanasi Municipal Corporation: वाराणसी में अब स्वच्छता और बढ़ने की उम्मीद है। वाराणसी में एक दिसंबर से तीन दिसंबर पर सफाई अभियान चलाया जाना है। स्वच्छ वाराणसी-सुंदर वाराणसी का सपना पूरा करने के लिए नगर निगम अब सख्त कदम उठाने वाला है। अब सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंकने वाले निगम की नजरों से बच नहीं सकेंगे। कूड़ा फेंकने पर उस इंसान पर जुर्माना लगाया जाएगा।

वाराणसी नगर निगम कार्यालय।

मुख्य बातें
  • कूड़ा फेंकने वालों पर 500 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक लगेगा जुर्माना
  • एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक चलेगा सफाई अभियान
  • निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल करके कर सकते हैं शिकायत

Varanasi News: वाराणसी में एक दिसंबर से तीन दिसंबर पर सफाई अभियान चलाया जाना है। इस तीन दिवसीय अभियान के माध्यम से नगर निगम सफर को कूड़ा-कचरा मुक्त बनाने का प्रयास करेगी। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए तमाम उपाय सोचे गए हैं। इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त प्रणय सिंह का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह काम कराया जाना है। नगर निगम ने एक अहम निर्णय लिया है। इसमें तय किया गया है कि अब शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के जरिए कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी।

संबंधित खबरें

इन लोगों को चिह्नित कर उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। गंदगी फैलाने वालों को पहले नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। फिर 500 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इतना ही नहीं मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

टोल फ्री नंबर पर कॉल कर गंदगी से जुड़ी शिकायत करेंनगर आयुक्त का कहना है कि शहरवासी गंदगी से जुड़ी कोई भी शिकायत नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल करके कर सकते हैं। कूड़ा स्थलों को चिह्नित कर उन्हें साफ कराया जाएगा। इसके बाद उक्त स्थल का सुंदरीकरण करवाया जाना है। नगर आयुक्त के मुताबिक तीन दिवसीय अभियान में शहर में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बेंच, गमला और स्टैंड आदि लगाए जाने हैं। स्वच्छता के लिए बेहतर फोटो और स्लोगन को सोशल मीडिया पर साझा करने वाले बेहतर 5 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। नगर निगम के कंप्यूटर विभाग की ओर से घाटों और पार्कों से फेसबुक लाइव कार्यक्रम चलाए जाने की योजना है। स्मार्ट सिटी के 15 एलईडी पोल से अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed