Varanasi Route Diversion: घर से निकलने से पहले जान लें रूट डायवर्जन, दो दिन बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

Varanasi Traffic Alert: वाराणसी मुख्य शहर की एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। देव दीपावली के बाद अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसका पूरा प्लान जारी कर दिया है। ऐसे में शहरवासी घर से निकलने से पहले बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था को जान लें।

varanasi traffic

वाराणसी का ट्रैफिक, जिसकी व्यवस्था दो दिन बदली रहेगी।

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • राज्यपाल और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बदली गई है शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
  • वीआईपी आने के समय किया जाएगा वाहनों को डायवर्ट
  • कोई भी गाड़ी पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा तक नहीं जाएगी

Varanasi Traffic News: शहर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं। शनिवार और रविवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन है। जबकि रविवार को मुख्यमंत्री आएंगे। वीआईपी आगमन और प्रस्थान के वक्त वाहनों को डायवर्जन रहेगा। इस बारे में एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी का कहना है कि वीआईपी के आगमन और प्रस्थान के समय कोई भी गाड़ी पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा नहीं जा सकेगी। इन गाड़ियों को पांडेयपुर चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा।

अंबेडकर चौराहा से किसी गाड़ी को गोलघर कचहरी तक नहीं जाने दिया जाएगा। इन गाड़ियों को जेपी मेहता की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। जो सेंट्रल जेल सिकरौल होते हुए अपने गंतवय जा पाएंगे। चौका घाट चौराहा से किसी भी तरह की गाड़ी तेलियाबाग तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

यह होगी व्यवस्थावाहनों को अंधरापुल, कैंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गाड़ियां अंधरापुल, कैंट होकर अपने गंतव्य को जाएंगी। उजाला तिराहे से कोई भी गाड़ी तेलियाबाग तिराहे की ओर नहीं जाएगी। इस ओर की गाड़ियों को उजाला तिराहा से लकड़ी मंडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। अंधरापुल चौराहा से मरीमाई तिराहा की ओर कोई भी गाड़ी नहीं जा सकेगी। इन गाड़ियों के लिए रूट कैंट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। जो कैंट होकर अपने गंतवय को जाएंगी। इसी तरह जय सिंह चौराहा से किसी भी तरह की गाड़ी मलदहिया चौराहा की ओर नहीं जाएगी। गाड़ियां चेतगंज की ओर डायवर्ट होंगी। इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी तरह की गाड़ी मलदहिया चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी। इन गाड़ियों को कैंट की ओर डायवर्ट किया जाना है।

साजन तिराहा से मलदहिया चौराहा नहीं जाएंगी गाड़ियांट्रैफिक पुलिस अधिकारी के मुताबिक साजन तिराहा से किसी भी तरह की गाड़ी मलदहिया चौराहा की ओर नहीं जा सकेगी। इन गाड़ियों को कैंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, वाहनों की पार्किंग तय की गई है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा कार्यक्रम होना है। ऐसे में यहां पार्किंग बनाई गई है। तय जगहों पर ही वाहनों की पार्किंग की जानी है। इसके अतिरिक्त संपूर्णानंद स्टेडियम गेट नंबर तीन के पास बस पार्किंग रहेगी। संपूर्णानंद स्टेडियम के अंदर छोटे वाहनों की पार्किंग, वीसी आवास गेट के पास पार्किंग, संपूर्णानंद के अंदर प्रशासनिक भवन के पास पार्किंग और लकड़ी मंडी तिराहा के दोनों ओर पार्किंग बनाई गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited