varanasi weather: वाराणसी में गलन और कोहरे से राहत नहीं, ऐसा रहेगा साल का पहला दिन
Varanasi Weather Forecast: नए साल के जश्न में मौसम बाधा बन रहा है। पिछले एक हफ्ते से वाराणसी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे सीधे तौर पर लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। नए साल के जश्न को लेकर की गईं तैयारियां भी कहीं फीकी न पड़ जाए।
वाराणसी में छाया घना कोहरा, जिससे लोगों को हो रही परेशानी। फाइल फोटो
- एक जनवरी को नौ डिग्री न्यूनतम तापमान रहने के आसार
- चार जनवरी को तापमान में हो सकती है दो डिग्री की वृद्धि
- जिले में पहले की अपेक्षा अधिक ठंडी हवा बह रही
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5 जनवरी से 8 जनवरी तक तापमान फिर गिरावट आएगी। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 11 और 12 जनवरी को तापमान बढ़ेगा। इस दिन तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होगा। इन दो दिनों के बाद तापमान भी एक डिग्री गिरकर 10 डिग्री रिकॉर्ड किया जाएगा।
6 किमी की स्पीड से चल रही हवाशनिवार को जिले में 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। हवा चलने की वजह से गलन बढ़ी हुई है, जिससे ठंड का अधिक एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर शीतलहर चल रही है। इससे वाराणसी की हवा पहले की तुलना में अधिक नम हो गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में हो ही बर्फबारी और शीतलहर से वाराणसी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
आर्द्रता 73 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। धुंध की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 है। यह हवा में प्रदूषण का खतरनाक स्तर है। वहीं, सुबह और शाम में छा रहे घने कोहरे से लोगों को वाहन चलाने में काफी कठिनाई हो रही है। चालक वाहन की गति काफी धीमी कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं।
सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा गुरुवारइस सीजन में सबसे अधिक ठंड गुरुवार को पड़ी है। शुक्रवार को भी यही हालात रहे। अब जनवरी के पहले हफ्ते में शीतलहर चलने से ठंड और सताएगी। दूसरी ओर कोहरे और धुंध की वजह से वाहन, ट्रेन एवं विमानों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। हर दिन गाड़ियां दुर्घटना के शिकार एवं ट्रेन और विमान देरी से चल रहे हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की वजह से सुबह और रात में आने-जाने वाले विमान दो से तीन घंटे की देरी से एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें 5 घंटे से अधिक देरी से अपने स्टेशन पर पहुंची हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited