varanasi weather: वाराणसी में गलन और कोहरे से राहत नहीं, ऐसा रहेगा साल का पहला दिन

Varanasi Weather Forecast: नए साल के जश्न में मौसम बाधा बन रहा है। पिछले एक हफ्ते से वाराणसी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे सीधे तौर पर लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। नए साल के जश्न को लेकर की गईं तैयारियां भी कहीं फीकी न पड़ जाए।

वाराणसी में छाया घना कोहरा, जिससे लोगों को हो रही परेशानी। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • एक जनवरी को नौ डिग्री न्यूनतम तापमान रहने के आसार
  • चार जनवरी को तापमान में हो सकती है दो डिग्री की वृद्धि
  • जिले में पहले की अपेक्षा अधिक ठंडी हवा बह रही

Varanasi Weather Forecast : जिले में फिलहाल सर्दी का सितम कम नहीं होने वाला है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस। नए साल के पहले दिन रविवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आएगी। इस दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री रहने के आसार हैं। इसके दो दिन बाद भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस ही रहेगा। फिर बुधवार को तापमान में दो डिग्री की वृद्धि होगी और यह 11 डिग्री रहने की संभावना है।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5 जनवरी से 8 जनवरी तक तापमान फिर गिरावट आएगी। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 11 और 12 जनवरी को तापमान बढ़ेगा। इस दिन तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होगा। इन दो दिनों के बाद तापमान भी एक डिग्री गिरकर 10 डिग्री रिकॉर्ड किया जाएगा।

संबंधित खबरें

6 किमी की स्पीड से चल रही हवाशनिवार को जिले में 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। हवा चलने की वजह से गलन बढ़ी हुई है, जिससे ठंड का अधिक एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर शीतलहर चल रही है। इससे वाराणसी की हवा पहले की तुलना में अधिक नम हो गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में हो ही बर्फबारी और शीतलहर से वाराणसी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed