Weather Update: वाराणसी में भीषण गर्मी का कहर, दो दिन में 5 डिग्री चढ़ा पारा, जारी लू का अलर्ट; जानें मानसून कब देगा दस्तक

Weather Update: तीन दिन की राहत के बाद बढ़ने लगा वाराणसी का तापमान। मौसम विभाग ने वाराणसी में हीटवेव और भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही ये भी बताया है कि आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

वाराणसी में मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। कुछ दिन पहले वाराणसी के तापमान में कमी दर्ज की गई। तापमान में कमी से लोगों को कुछ राहत मिली थी। लेकिन एक बार फिर वाराणसी में भीषण गर्मी का कहर बरसने लगा है। आग की भट्टी बने वाराणसी में तापमान कम होने की बजाए और बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में शहर का तापमान और बढ़ेगा।
रविवार की तुलना में सोमवार के तापमान में 4.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि सोमवार को शहर का तापमान 44 डिग्री था। वहीं आज यानी मंगलवार को शहर का तापमान आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 45 डिग्री दर्ज किया गया है। पिछले दो दिन में वाराणसी का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा है। अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान यहां 28 से 29 के बीच में बना हुआ है। वाराणसी में दिन के साथ रात भी गर्म हो रही है। दिन में गर्मी और धूप में झुलसने के बाद लोगों को रात में भी चैन नहीं मिल रहा है। बढ़ते तापमान के बीच वाराणसी के लोगों का एक ही सवाल है कि बारिश कब होगी। मानसून कब आएगा।
End Of Feed