Varanasi Weather Update: वाराणसी में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, 2-3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Varanasi Weather News: वाराणसी में इस हफ्ते से ठंड बढ़ने लगी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। वहीं, पछुआ हवा चलने से गलन बढ़ी। इससे पहले सोमवार को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

वाराणसी में छाया कोहरा वाहन चालकों को हो रही परेशानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी से जिले का न्यूनतम तापमान गिरा
  • तेज रफ्तार से चल रही है पछुआ हवा
  • दिन में धूप होने की वजह से न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा

Varanasi News: उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर वाराणसी के मौसम पर दिखने लगा है। मंगलवार की सुबह पछुआ हवा चली, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरकर 13 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह के समय धूप खिलने की वजह से तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। दोपहर में तापमान 21 डिग्री पर पहुंचा। फिर शाम के समय तापमान गिरकर 13 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि, देर रात तापमान में और गिरावट आएगी और यह 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा।

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इस कारण से जिले में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही है। उत्तर-पश्चिम दिशा में नम हवा बह रही है। अगले दो से तीनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

अगले 10 दिन का मौसम पूर्वानुमान

End Of Feed