Varanasi Traffic Diversion: शुक्रवार और शनिवार को शहर में इस रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानें वजह

Varanasi Traffic Update: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में फिर बदलाव हुआ है। इस बार त्योहार को लेकर एक निश्चित रूट की ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। यह डायवर्सन शुक्रवार को लागू होगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने दिशा-निर्देश लागू कर दिया है। अभी एक दिन पहले भी ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव हुआ था।

वाराणसी में शुक्रवार-शनिवार को डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • महाशिवरात्रि पर इस साल अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद
  • 225 दरोगा एवं इंस्पेक्टर, 1200 सिपाही एवं हेड कांस्टेबल रहेंगे तैनात
  • लक्सा थाना, बेनिया, सोनारपुर तिराहा और रामापुर तिराहा की तरफ से गाड़ियों का परिचालन गोदौलिया चौराहा की ओर रहेगा प्रतिबंधित


Varanasi Traffic News: शहर में महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जिले के अलावा दूसरे राज्यों से भी शिव भक्त आते हैं। शहर स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में बड़े स्तर पर पूजा होती है। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से शनिवार को दर्शन-पूजन खत्म होने तक मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन घोषित हुआ है। लक्सा थाना, बेनिया, सोनारपुर तिराहा और रामापुर तिराहा की तरफ से कोई भी गाड़ी गोदौलिया चौराहा की ओर नहीं जाएगी। रिक्शे का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। पैदल राहगीर सिर्फ आ-जा सकेगी।

संबंधित खबरें

दरअसल, दो साल के कोरोना काल के बाद इस बार महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में शिव भक्तों के आने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है। शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस की भी तैनाती की गई है। गंगा की ओर ही पीएसी बाढ़ राहत दल और 11 एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। पूरे शहर में पीएसी की 8 कंपनी लगाई गई है।

संबंधित खबरें

एडिशनल एसपी,‌ डिप्टी एसपी तक सुरक्षा में रहेंगे तैनातशहर की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 10 एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 225 दरोगा एवं इंस्पेक्टर, 1200 सिपाही एवं हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ में सादे लिबास में 200 से अधिक महिला और पुरुष जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे। इतना ही नहीं लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के कर्मचारी भी माहौल पर पैनी नजर रखेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed