Water Taxi Varanasi : काशी में जल्‍द ही सैलानी ले सकेंगे वाटर टैक्‍सी का आनंद, जानिए क्‍या होगा रूट और किराया

Water Taxi Varanasi : शहर में यातायात को नियंत्रित और सुचारू रूप से चलाने के लिए वाटर टैक्‍सी का संचालन होगा। रामनगर से लेकर नमो घाट तक इसका रूट और किराया दोनों ही तय कर लिए गए हैं।

Water Taxi, Water Taxi in Varanasi, Water Taxi in Kashi

वाराणसी में चलाई जाएगी वाटर टैक्‍सी।

Water Taxi Varanasi : देश दुनिया के सैलानी अब वाराणसी में वाटर टैक्‍सी पर सवार होकर भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए प्रशासन ने वाटर टैक्सी का किराया भी तय कर लिया है। बताया जा रहा है कि, रोडवेज निगम के प्रस्ताव पर जैसे ही प्रशासन की मंजूरी मिलेगी वाटर टैक्‍सी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पर्यटक और अन्‍य लोग 15 जून से सुविधा का लाभ ले सकेंगे। वहीं, परिवहन निगम ने भी एयरपोर्ट परिसर तक बसों के संचालन का फैसला लिया है।

इतना होगा किराया

बताया गया है कि, शहर में यातायात को नियंत्रित और सुचारू रूप से चलाने के लिए वाटर टैक्‍सी का संचालन होगा। रामनगर से लेकर नमो घाट तक इसका रूट और किराया दोनों ही तय कर लिए गए हैं। रामनगर से नमो तक टैक्‍सी का किराया 15 रुपये प्रति किमी होगा। इसका मतलब अगर आपको रामनगर से नमो घाट तक जाना है 11 किमी के लिए 165 रुपये देने होंगे। इन वाटर टैक्‍सी का हाल्‍ट भी तय किया गया है, जो अस्सी, दशाश्वमेध और काशी विश्वनाथ धाम घाट पर रुकेंगी।

80 यात्री एक बार में कर सकेंगे सफर

वाटर टैक्सी को चलाने के लिए रोडवेज प्रबंधन को नोडल नियुक्‍त किया गया है। इनके किराए के बारे में रोडवेज नगर निगम ने प्रबंधन को प्रस्ताव भेज दिया है। वहीं, एआरएम विजय श्रीवास्तव ने कहा है कि, 15 रुपये प्रति किमी किराया तय किया गया है। वाटर टैक्सी रामनगर से नमोघाट के बीच संचालित होगी और इसका रूट भी रोडवेज प्रशासन ने तैयार कर लिया है।

कैंट से BHU तक चलेगी बसें

वाराणसी के सुदूर क्षेत्रों से आकर पढ़ने के लिए बीएचयू जाने वालों की और स्‍वास्‍थ्य संबंधी समस्‍याओं के निदान के लिए यहां आने वाले लोगों को बसों के संचालन से काफी सुविधा होगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया है कि, बीएचयू प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद बसें चलनी शुरू हो जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited