Water Taxi Varanasi : काशी में जल्‍द ही सैलानी ले सकेंगे वाटर टैक्‍सी का आनंद, जानिए क्‍या होगा रूट और किराया

Water Taxi Varanasi : शहर में यातायात को नियंत्रित और सुचारू रूप से चलाने के लिए वाटर टैक्‍सी का संचालन होगा। रामनगर से लेकर नमो घाट तक इसका रूट और किराया दोनों ही तय कर लिए गए हैं।

वाराणसी में चलाई जाएगी वाटर टैक्‍सी।

Water Taxi Varanasi : देश दुनिया के सैलानी अब वाराणसी में वाटर टैक्‍सी पर सवार होकर भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए प्रशासन ने वाटर टैक्सी का किराया भी तय कर लिया है। बताया जा रहा है कि, रोडवेज निगम के प्रस्ताव पर जैसे ही प्रशासन की मंजूरी मिलेगी वाटर टैक्‍सी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पर्यटक और अन्‍य लोग 15 जून से सुविधा का लाभ ले सकेंगे। वहीं, परिवहन निगम ने भी एयरपोर्ट परिसर तक बसों के संचालन का फैसला लिया है।

संबंधित खबरें

इतना होगा किराया

बताया गया है कि, शहर में यातायात को नियंत्रित और सुचारू रूप से चलाने के लिए वाटर टैक्‍सी का संचालन होगा। रामनगर से लेकर नमो घाट तक इसका रूट और किराया दोनों ही तय कर लिए गए हैं। रामनगर से नमो तक टैक्‍सी का किराया 15 रुपये प्रति किमी होगा। इसका मतलब अगर आपको रामनगर से नमो घाट तक जाना है 11 किमी के लिए 165 रुपये देने होंगे। इन वाटर टैक्‍सी का हाल्‍ट भी तय किया गया है, जो अस्सी, दशाश्वमेध और काशी विश्वनाथ धाम घाट पर रुकेंगी।

संबंधित खबरें

80 यात्री एक बार में कर सकेंगे सफर

संबंधित खबरें
End Of Feed