Weather Forecast : मौसम विभाग ने वाराणसी में जारी किया लू का येलो अलर्ट, जानिए अगले चार दिनों का अपडेट
Weather Forecast : वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि 21 से 23 मई के बीच यूपी के कई हिस्सों में लू को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि बुंदेलखंड समेत कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर इटावा और औरैया को सतर्क रहने की जरूरत है।
वाराणसी में बढ़ेगी गर्मी। (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी में बढ़ेगी गर्मी। (प्रतीकात्मक फोटो)
Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। वाराणसी समेत कई ऐसे जिले हैं जहां पर अधिकतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार के वाराणसी में आज सुबह से ही कड़ी धूप निकली है और यहां पर 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है। ऐसी धूप में चलने वाली लोगों को लू का अहसास करा रही है। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक अगले चार दिनों में ही यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बताया गया है अगले कुछ ही दिनों में यहां पर बादल छाएंगे और बारिश की संभावना है, हालांकि घूमन के लिए वाराणसी आने वाले पर्यटकों को काफी राहत देने वाली खबर है। बता दें कि ये परिवर्तन रविवार और सोमवार के बाद ही देखने को मिलेगा, तब तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा।
इन जिलों में येलो अलर्ट
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि 21 से 23 मई के बीच यूपी के कई हिस्सों में लू को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि बुंदेलखंड समेत कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर इटावा और औरैया को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी के बहुत से जिले ऐसे भी हैं जहां पर तापमान 40 या 40 डिग्री से अधिक रहा। इन जिलों में वाराणसी के अलावा गोरखपुर, कानपुर, बलिया, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, आगरा, सुल्तानपुर समेत कई और जिले भी शामिल हैं।
झांसी में रही सबसे ज्यादा गर्मी
शनिवार को मौसम के प्रकोप की बात करें तो प्रदेश में सबसे गर्म शहर झांसी रहा। झांसी में 45 डिग्री को पार करते हुए अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा प्रयागराज में 44.8 डिग्री तापमान रहा। वहीं, अगर शुक्रवार की बात करें तो झांसी और प्रयागराज में शनिवार की अपेक्षा दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को झांसी में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री और प्रयागराज में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शनिवार के दिन झांसी पूरी तरह से लू की चपेट में रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम
Maharashtra: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 3 युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड, ड्राइवर अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited