Weather Update : वाराणसी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, आज निकली तेज धूप ने फिर कराया गर्मी का अहसास

Weather Update Today : वाराणसी में सोमवार की शाम बूंदाबांदी होने से मौसम काफी सुहावना लग रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह धूप निकल आई। इस दौरान तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला।

​Weather Update, Varanasi Weather Update, Varanasi Weather Today

वाराणसी में मंगलवार सुबह मौसम बदल गया। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Weather Update Today : उत्‍तर प्रदेश में कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। लखनऊ, कानपुर समेत बहुत से जिले ऐसे हैं जहां पारा लुढ़क गया था। इसी बीच वाराणसी में मौसम ने एक बार फिर लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। दरअसल, मंगलवार सुबह यहां निकली चटख धूप ने लोगों को फिर एक बार गर्मी का अहसास कराया। जहां एक ओर हवा की रफ्तार धीमी रही तो वहीं, दूसरी ओर मौसम भी काफी साफ रहा। हालांकि शाम तक मौसम के फिर एक बार बदलने के आसार जताए जा रहे हैं।

तापमान में दिखा परिवर्तन

वाराणसी में सोमवार की शाम बूंदाबांदी होने से मौसम काफी सुहावना लग रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह धूप निकल आई। इस दौरान तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला। एक हफ्ते से तापमान 34 डिग्री से 39 डिग्री तक पहुंच रहा था, लेकिन मंगलवार को 33 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी कुछ और दिन देखने को मिलेगा।

इन जिलों में हुई बारिश

यूपी के कई प्रमुख शहर जैसे- लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, नोएडा और मथुरा में सोमवार को झोंकेदार हवा के साथ बारिश हुई। जौनपुर में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। गाजियाबाद के बहुत से इलाके ऐसे भी थे जहां पर बारिश के कारण जलभराव हो गया था। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सटे नेशनल हाईवे-9 के साथ-साथ कई क्षेत्रों में जलभराव जैसी ही स्थिति देखने को मिली।

वाराणसी में बारिश के बीच हुई गंगा आरती

मंगलवार को मौसम का रुख बदलने के 24 घंटे पहले वाराणसी में तेज बारिश हुई। इस दौरान सभी घाटों पर बारिश के बीच ही गंगा आरती हुई। बता दें कि बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय (BHU) के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल और मई की बारिश से मानसून कमजोर पड़ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited