Vyas Ji Basement Video: ज्ञानवापी व्यास तहखाने में कब-कब होगी पूजा-आरती? मंदिर प्रशासन ने जारी किया शेड्यूल

Gyanvapi Vyas Ji Basement Aarti Puja Schedule: ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी तहखाने में आरती और पूजन को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने टाइम टेबल जारी कर दिया है जिसके अनुसार व्यास तहखाने में प्रतिदिन पांच आरती होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी तहखाने में आरती और पूजन को लेकर टाइम टेबल जारी

Gyanvapi Vyas Ji Basement Aarti Puja Schedule: ज्ञानवापी केस ( Gyanvapi Case) में बुधवार को वाराणसी की जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने (Vyas Ji Basement) में पूजा करने की हिंदू पक्ष की मांग स्वीकार कर ली और जिला प्रशासन, विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और हिंदू वादियों को एक सप्ताह के भीतर तहखाने में पूजा-पाठ की व्यवस्था करने का आदेश दिया, वाराणसी कोर्ट के इस आदेश के बाद हिंदू पक्ष ने बुधवार रात ही तहखाने में पूजा-पाठ की।

वहीं व्यास जी तहखाने में पूजा और आरती को लेकर बड़ा अपडेट गुरूवार यानी 1 फरवरी को सामने आया, बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी तहखाने में आरती और पूजन को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने टाइम टेबल (Puja Aarti Time Table) जारी कर दिया है, उसके मुताबिक व्यास तहखाने में प्रतिदिन पांच आरती होंगी।

( Gyanvapi Vyas Ji Basement Puja Aarti Time Table)-

End Of Feed