Deoria News: प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या; शव को ट्रॉली बैग में भरकर 70 किलोमीटर दूर फेंका

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक मेरठ जैसी घटना हुई है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को ट्रॉली बैग में भरकर 70 किलोमीटर दूर फेंक दी। लेकिन कोई तरकीब काम न आई, पुलिस ने कुछ ही घंटों में केस को सुलझा लिया।

deoria murder wife killed husband

नौशाद की फाइल फोटो

Deoria: अभी मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड का मामला दबा नहीं कि एक बाद एक और ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है, जहां एक महिला ने अपने भांजे के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया और शव को ट्ऱ़ॉली में भरकर दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक आए। भांजे से महिला के प्रेम संबंध हैं, ये बात इलाके में सबको पता है।

देवरिया के मइल थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी भांजे और भांजे के मित्र के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया। दोनों ने शव को मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव से तरकुलवा थाना क्षेत्र के पडरी पटखौली गांव के पास ले जाकर फेंका था। इन गांवों के बीच की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। पुलिस को गुमराह करने के इरादे से शव को इतनी दूर फेंका गया था लेकिन कातिलों तक पुलिस को पहुंचने में केवल कुछ ही घंटे लगे।

मृतक का नाम नौशाद है, जो भटौली गांव के रहने वाला था और दुबई में काम करता था। उसकी पत्नी रजिया गांव में अपनी एक बच्ची के साथ रहती थी। गांव के ही एक लड़के रूमान से रजिया का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो नौशाद का भांजा लगता था। काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चलता रहा। कुछ दिनों पहले जब नौशाद दुबई से घर आया तब दोनों ने नौशाद के हत्या की साजिश रची।

ये भी पढ़ें- मेरठ में खाने के बिल को लेकर चली गोली

रजिया और उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नौशाद की निर्मम हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए एक बड़े से सूटकेस में रखकर तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया। रविवार को जब किसी ने सूटकेस को देखा तो तरकुलवा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची तरकुलवा पुलिस ने सूटकेस की जांच के दौरान उसे खोला तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। सूटकेस में एक शव पड़ा था, पुलिस ने शव के पहचान के लिए कई टीमें लगाईं और महज कुछ घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया और आरोपियों तक पहुंच गई वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया है शेष दो अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है । SP ने इस मामले की जानकारी दी और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited