Varanasi News: वाराणसी को नए साल पर योगी सरकार की सौगात, नए टूरिस्ट पुलिस स्टेशन की होगी शुरुआत

Varanasi News: वाराणसी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। इस फैसले से तहत वाराणसी में तीन नई पर्यटक चौकी खोली जाएंगी।

Yogi Government to Set up Three New Tourist Police Station in Varanasi Know Details Here

वाराणसी में खुलेंगी तीन नई पर्यटक पुलिस चौकी

Varanasi News: नए साल की शुरुआत होते ही योगी सरकार ने वाराणसी को दी नई सौगात। वाराणसी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शहर को तीन पर्यटक पुलिस चौकी की सौगात दी है। इस योजना के माध्यम से वाराणसी आने वाले सभी पर्यटक भयमुक्त होकर यात्रा पूरी कर सकेंगे और वाराणसी में एक अच्छा समय व्यतीत पाएंगे।

इन स्थानों पर बनेगी पर्यटक पुलिस चौकी

वाराणसी में सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटक पुलिस चौकी खोली जाएगी। ये चौकी कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी द्वारा अस्सी घाट, नामों घाट और स्वर्वेद मंदिर पर खोली जाएगी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए और पर्यटन को और बढ़ाने के लिए सरकार कई नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है। 'काशी दर्शन' की योजना के बाद आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार अब तीन नए पर्यटक पुलिस चौकी वाराणसी को देने वाली है।

बता दें कि चुने गए इन तीनों स्थानों पर पर्यटकों की संख्या अन्य स्थानों के मुकाबले सबसे अधिक होती है। वाराणसी घूमने आए लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद इन घाटों पर जरूर जाते है और गंगा आरती का आनंद लेते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यहां पर्यटक पुलिस चौकी खोलने का फैसला लिया गया है। पुलिस आयुक्त द्वारा दी जानकारी के अनुसार, पर्यटक पुलिस चौकी में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा ताकि सुरक्षा और व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited