Zomato Delivery Boy BHU Topper: वाराणसी में जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने बीएचयू के एमए में किया टॉप, मिलेगा गोल्ड मेडल
BHU News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास विषय में फूड डिलीवरी ब्वॉय ने टॉप किया है। अभिषेक यादव ने एमए में सर्वाधिक अंक हासिल कर अभाव में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए नजीर पेश की है। दिसंबर में विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अभिषेक को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। हॉस्टल आने पर छात्रों ने अभिषेक का स्वागत किया है।



बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने एमए में किया टॉप
- बीएचयू में प्राचीन इतिहास विषय में एमए का छात्र है अभिषेक यादव
- 10 दिसंबर को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर किया जाएगा सम्मानित
- अभिषेक के पिता छोटे किसान हैं, पूरा परिवार गाजीपुर जिले के धनईपुर गांव में रहता है
Bhu Convocation: दिल में जज्बा और लगन हो तो हर राह आसान हो जाती है। हर मंजिल हासिल हो जाती है। इसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र अभिषेक यादव ने चरितार्थ किया है। अभिषेक ने बीएचयू में प्राचीन इतिहास विषय में एमए में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं। वह विश्वविद्यालय के टॉपर बना हैं। 10 दिसंबर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अभिषेक को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
अभिषेक गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धनईपुर गांव के रहने वाले हैं। वह अपनी पढ़ाई के साथ परिवार के भरण-पोषण के लिए स्विगी एवं जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते हैं। उनके पिता सुशील कुमार यादव छोटे किसान हैं। खेती से पूरे परिवार का भरण-पोषण काफी मुश्किल हो गया था।
पिता ने पढ़ाई का खर्च उठाने से कर दिया था इंकारअभिषेक के पिता ने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अभिषेक ने अपनी पढ़ाई का खर्च एवं परिवार वालों को आर्थिक सहयोग देने के लिए नौकरी करने की ठानी। इसके लिए वह सारनाथ आ गए। यहां उन्होंने किराए पर कमरा लिया और स्विगी एवं जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी शुरू कर दी। इसके साथ ही अपनी बहन की पढ़ाई एवं पूरे परिवार का खर्च उठाना शुरू कर दिया। सारनाथ में किराए के कमरे में परिवार वालों को भी रखा।
सुबह से शाम तक पढ़ाई, रात में नौकरीअभिषेक का कहना है कि वह सुबह से शाम 5 बजे तक पढ़ाई करते थे। इसके बाद वह शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। अभिषेक ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह विश्वविद्यालय में टॉप करेंगे। कारण है कि वह तीसरे सेमेस्टर में सेकंड आए थे। ऐसे में उन्होंने उम्मीद थी कि वह इस बार भी टॉप-थ्री में रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले दिल्ली से वापस आया और रिजल्ट देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब हॉस्टल पहुंचा तो छात्रों ने बहुत उत्साह से स्वागत किया।
मां एवं शिक्षक बने प्रेरकअभिषेक ने बताया कि उनकी मां हमेशा मेहनत के लिए प्रेरित करती हैं। महादेव पीजी कॉलेज चिरईगांव में बीए की शिक्षक डॉ. रेखा सिंह ने उन्हें बीएचयू से पीजी की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया था। अभिषेक ने कहा कि उनकी पढ़ाई में उनके साथी मुरलीधर का भी काफी सहयोग रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
पटना : तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल; टल्ली था ड्राइवर
बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, यूपी-दिल्ली भी लेंगे राहत की सांस
MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 11 लोगों के मौ; 13 लोग थे सवार
Tamil Nadu में 2 कारों में टक्कर, 6 लोगों की मौत; कई घायल
वाराणसी : दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, युवक को किया मरणासन्न; FIR होने पर भी नहीं हुई गिरफ्तारी
पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में क्या कुछ हुआ था? शरद पवार ने किया ये बड़ा दावा
Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
रूसी जनरल को यूक्रेन ने मरवाया? संदिग्ध हमलावर का दावा- यूक्रेनी सुरक्षा सेवा ने दिए थे हत्या के लिए पैसे
पटना : तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल; टल्ली था ड्राइवर
JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में ABVP का दबदबा, काउंसलर की 23 सीटें जीतने का दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited