Varanasi-Ranchi Expressway: 4 राज्यों से गुजरेगा 619 KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इतने घंटे में पहुंच जाएंगे काशी

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 28,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक्सप्रेसवे यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर झारखंड में प्रवेश करेगा।

फाइल फोटो

रांची: देश में सड़कों और एक्सप्रेसवे का जाल तेजी के साथ बिछाया जा रहा है। अब इन एक्सप्रेसवे की सौगात बिहार-बंगाल और झारखंड के लोगों को भी मिलने वाली है। अब वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, 7 पैकेज में इसका निर्माण किया जाएगा। इसमें से 5 पैकेज में बिहार के कई हिस्सों को जोड़ते हुए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। इस नए एक्सप्रेस वे की अनुमानित लागत 28,500 करोड़ बताई गई है। यह 610 किमी लंबाई के साथ चार राज्यों को कवर करेगा। एक्सप्रेसवे 4 राज्यों से होकर गुजरेगा, जिसका 159 किमी लंबा हिस्सा बिहार के हिस्से आएगा। इस ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस वे के लिए बिहार में 136.7 किमी जमीन चिन्हित कर ली गई है।

संबंधित खबरें

चंदौली के बरहुली गांव से शुरू होगा एक्सप्रेसवे

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए साल की शुरुआत के साथ ही निर्माण कार्य में तेजी आ सकती है। कहा जा रहा है कि पैकेज नंबर चार और पांच की डीपीआर भी बनाई जा रही है। एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण की शुरुआत वाराणसी रिंग रोड के चंदौली स्थित बरहुली गांव से होगी। फिर यह बिहार में प्रवेश के साथ ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले से होते हुए आगे बढ़ जाएगा। इससे बिहार के लोगों को सफर करने में बड़ी आसानी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed