घाटी में लौट रही रौनक, 35 साल बाद खुला मंदिर; कश्मीरी पंडितों के चेहरे पर मुस्कान

कश्मीर में 35 साल बाद एक मंदिर खोला गया। मंदिर के खुलने से कश्मीरी पंडितों ने खुशी जाहिर की। वहीं, सुबह से ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुट गई।

सांकेतिक फोटो।

Kashmir News: घाटी में अब रौनक लौट रही है। कश्मीर के सौरा में 35 सालों के बाद मंगलवार को एक मंदिर खोला गया। मंदिर के खुलने के बाद कश्मीरी पंडितों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने जयघोष के साथ भगवान का पूजन किया। बता दें कि वेचर नाग के नाम से जाना जाने वाला यह मंदिर 1990 के दशक में एक अहम स्थान रखता था। यह मंदिर वार्षिक कैलेंडर जारी करता था और प्रत्येक दिन के लिए कार्यक्रम तय करता था।

35 साल बाद खुला मंदिर

आपको बता दें कि 35 साल बाद मंदिर के दोबारा खुलने पर क्या मुस्लिम, क्या कश्मीरी पंडित सबके चेहरे पर मुस्कान थी। लोगों में खुशी थी। इसका जीता-जागता उदाहरण वहां मौजूद लोगों ने दिया, जो भारी संख्या में मौजूद रहे। 35 सालों बाद मंदिर खोले जाने को लेकर एक कश्मीरी पंडित महिला ने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। श्रीनगर में रहकर भी आज तक इस जगह पर नहीं आ पाई थी। उन्होंने कहा कि जब मैंने यहां प्रवेश किया तो यहां का नजारा देखकर अच्छा लगा।

लोगों के चेहरे पर मुस्कान

कश्मीरी महिला ने आगे कहा कि जब हम गलियों से गुजर रहे थे, तब हमने भाईचारे की मिसाल देखी। मुस्लिम महिलाएं देख रही थी कि कश्मीरी पंडित आए हुए हैं। 34 साल पहले हम यहां रह रहे थे, वो दिन फिर वापस आ जाएं। आज मैंने मंदिर के दर्शन किए, जिन्होंने मुझे यहां लाया, उनको धन्यवाद।
End Of Feed