India Weather Report: बारिश से तबाही ही तबाही, कहीं फटा बादल तो कहीं दरके पहाड़; बह गए घर पानी में समा गईं कारें

India Weather Report: भारत के कई हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) के एक्टिव होने से भारी बारिश का दौर जारी है। हालात यह हैं पश्चिम से लेकर उत्तर भारत तक बाढ़ से हालात बेकाबू हैं। भारी वर्षा से पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं। आइये जानते हैं कहां कितनी बारिश दर्ज की जा रही है।

भारत में बारिश से तबाही

India Weather Report: देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इधर, भीषण गर्मी की मार झेल रहे एनसीआर को अब राहत की बारिश मिलती दिखाई दे रही है। आने वाले अगले 7 दिनों तक एनसीआर के लोगों के लिए मौसम सुहावना रहने वाला है। उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। रायगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे यहां की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पाली-खोपोली राज्य राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आ गया है। इसके कारण स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, हिमाचल में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने परेशानी बढ़ा दी है। आइये जानते हैं कहां क्या हालात हैं?

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पुल पर भरा पानी

End Of Feed