Fatehpur: स्नेक फोबिया का शिकार है विकास दुबे! क्या सच में 7 बार डस चुका है सांप? जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी विकास दुबे नामक युवक का दावा है कि पिछले 40 दिन में उसे 7 बार सर्प डस चुका है। उसका कहना है कि नौवीं बार सांप के काटने से उसकी मृत्यु हो सकती है। उसकी इन बातों को सुनकर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। डॉक्टरों का अनुमान है कि वह स्नैक फोबिया का शिकार हो चुका है।

विकास दुबे सर्पदंश केस

फतेहपुर: जिले में कुछ दिनों से एक घटना चर्चा में है। यहां हैरान करने वाला एक मामला सामने आया था, जहां एक सर्प ने युवक को 40 दिन के अंदर एक नहीं दो नहीं सात बल्कि, बार काटा। लेकिन, अब भी वह जिंदा है। लगातार हो रही अकल्पनीय घटना के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क है। डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया था और तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद सीएमओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।

संदिग्ध पर प्राइवेट हॉस्पिटल का इलाज

जांच रिपोर्ट में एक बार सांप काटने की पुष्टि करते हुए विकास को स्नेक फोबिया होने की बात सामने आई है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनके परिवारीजनों से बात कर साईकेटरिक डॉक्टर या मानसिक रोग विशेषज्ञ से इनका इलाज कराना सुनिश्चित कराया जाएगा। CMO ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर करवाया था। जांच में प्राइवेट हॉस्पिटल के इलाज में संदिग्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, स्वाथ्य विभाग की टीम ने आज DM को जांच रिपोर्ट सौंपी है।

सात बार काट चुका है सांप

आपको बता दें कि सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास द्विवेदी मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है। उसने दावा किया कि 40 दिनों के अंदर सांप उसे सातवीं बार काट चुका है। हर बार सांप के काटने उसे खतरे का आभास भी हो जाता था। उसने दावा किया कि शनिवार और रविवार के दिन ही उसे सांप काट रहा है। बार-बार हो रही घटनाओं से वह डरकर अपने चाचा के घर चला गया।

End Of Feed