Ballia: जादू-टोना के शक में बढ़ा विवाद, महिला की पीट-पीटकर हत्या; 4 अन्य घायल

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में जादू टोना को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में एक महिला की मौत हो गई और चाल लोग घायल हो गए-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ballia: बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में जादू टोना को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही मारपीट में चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मामले में सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के बेटे संतोष शाह की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

जादू-टोना के शक को लेकर विवाद

पुलिस ने रविवार को बताया कि इस बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने रविवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के हड़िया कला गांव में शनिवार की रात साढ़े नौ बजे जादू टोना को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जो मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

End Of Feed