जोधपुर में भड़की हिंसा पर मंत्री ने चेताया, कहा- होगी सख्त कार्रवाई, जानिए कैसे मचा बवाल

इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार सुबह भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी और राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी बल को इलाके में तैनात रखा गया।

जोधपुर में हिंसा

Violence in Jodhpur: राजस्थान में जोधपुर के एक इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, एक दुकान में आग लगा दी गई और दो वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जोधपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि सूर सागर इलाके में राजाराम सर्किल के पास ईदगाह के पीछे की तरफ द्वार के निर्माण को लेकर शुक्रवार रात झड़प हुई। इलाके के लोग द्वार के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।

मंत्री बोले, होगी सख्त कार्रवाई

वहीं, जोधपुर में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव पर राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, हमारी परंपरा सौहार्द्र से रहने की रही है...अगर कोई असामाजिक तत्व कल सूरसागर में हुई घटना को आधार बनाकर सौहार्द्र को खत्म करने की कोशिश करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मैं सभी समुदायों से आग्रह करता हूं कि वे प्रेम और सद्भाव बनाए रखें। अगर कोई इसे अलग रूप देने की कोशिश करता है तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, क्षेत्र शांतिपूर्ण है। दोषियों और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

End Of Feed