Fact Check: हल्द्वानी में पेट्रोल पंप पर शेर दिखने का वीडियो वायरल, लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली

Fact Check: बीते दिनों सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप पर शेर के घूमने की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसे लोग एमपी के सागर, यूपी के गजरौला और उत्तराखंड के हल्द्वानी का बता रहे हैं। लेकिन ये वीडियो है कहां की, क्या है इस वीडियो की सच्चाई आइए आपको बताएं -

पेट्रोल पंप पर शेर का वीडियो वायरल

Fact Check: यूपी में बहराइच में भेड़ियों का अटैक और उदयपुर में पैंथर के आतंक के बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देर रात पेट्रोल पंप पर शेर देखा गया है। कुछ लोगों का कहना है कि ये एमपी के सागर में स्थित एक पेट्रोल पंप के बहेरिया चौराहे की है, कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के गजरौला का है। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो हल्द्वानी के एक पेट्रोल पंप का है। लेकिन सच क्या है? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो वास्तव में है किस स्थान का? आइए आपको इस वीडियो और इसकी सच्चाई के बारे में बताएं -

सागर, गजरौला और हल्द्वानी कहां की है ये वायरल वीडियो

पेट्रोल पंप पर घुमते शेर की वायरल वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो यहां लगे बोर्ड पर आपको गुजराती भाषा में एक स्लोगन लिखा हुआ दिखेगा। वास्तव में ये विडियो किस स्थान की है ये चेक करने के लिए कीवर्ड सर्च किया गया तो लाइव हिंदुस्तान ने इससे संबंधित खबर 9 सितंबर को छापी थी, जिसमें पेट्रोल पंप के संचालन ने बताया कि ये यूपी के गजरौला का नहीं है। जागरण के अमरोहा संस्करण में भी गजरौला में शेर दिखने के दावे को अफवाह बताया गया।

कहां की है ये वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर अलग-अलग स्थान के नाम से साथ शेयर की जा रही इस वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च किया तो पता लगा कि 9 सितंबर को एक मीडिया संस्थान ने इसे गुजरात के गिरी का बताकर शेयर किया था। वीडियो को लेकर और जानकारी निकाली गई तो फेसबुक पर भी इस वीडियो को गिरी का बताया गया। थोड़ा और सर्च करने पर मालूम हुआ कि एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल से इस वीडियो को 1 सितंबर को शेयर किया गया था। वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी कई यूजर ने इसे गुजरात के गिरी का बताया। आज तक की खबर के अनुसार, ये पेट्रोल पंप गुजरात के धारी-विसावदर सड़क और गिरी नेशनल पार्क के पास स्थित है। पेट्रोल पंप के संचालक ने भी वीडियो उन्हीं के पेट्रोल पंप की बताई है।
End Of Feed