लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Visakhapatnam News: विशाखापट्टनम एक नवविवाहित शख्स ने घरेलू खर्चों के लिए ऐप से लोन लिया था। 2000 रुपये का कर्ज चुकाने में देर होने पर ऐप एजेंटों ने उसकी पत्नी की अश्लील फोटो परिवार और दोस्तों को भेज दी। जिसके बाद पीड़ित ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
विशाखापत्तनम न्यूज
Visakhapatnam News: आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एक नवविवाहित व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने एक ऐप से लोन लिया था। कर्ज के 2000 रुपये को लेकर लोन एजेंटों ने उसे बहुत परेशान किया और उसकी पत्नी की मॉर्फ्ड फोटो उसके परिवार और दोस्तों को भेज दी। इस घटना के बाद युवक ने घर में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिवार और दोस्तों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और ऐप के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
घरेलू खर्चों के लिए युवक ने लिया 2000 का लोन
मृतक की पहचान नरेंद्र के रूप में की गई है। वह पेशे से एक मछुआरा था। 22 अक्टूबर को नरेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की थी। बताया जा रहा है कि पिछले दो महीन समुद्री मौसम खराब होने के कारण वह मछली पकड़ने नहीं जा पा रहा था, जिस कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। घर का खर्च चलाने के लिए उसने एक ऐप से का लोन लिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने लोन की कुछ रकम चुका दी थी और 2000 रुपये बाकी रह गए थे।
ये भी पढ़ें - Dausa News: नहीं बच सका बोरवेल में फंसा मासूम, 55 घंटे बाद निकला था बाहर
2000 रुपये के कर्ज के लिए ऐप एजेंटों ने पीड़ित की पत्नी से पैसों की मांग की। कॉल कर एजेंटों ने उसे परेशान किया और अगर बकाया रकम नहीं चुकाई गई तो वह उसकी अश्लील फोटो लोगों को शेयर करने की धमकी भी दी। परिवार के लोगों ने बताया कि दंपति ने मिलकर 7 दिसंबर को 2000 रुपये की बकाया रकम भी चुका दी। लेकिन इन जालसाजों ने उसके बाद भी पीड़ित की पत्नी की अश्लील फोटो शेयर कर दी। इस घटना से नरेंद्र और उसकी पत्नी पूरी तरह से टूट गए। नरेंद्र इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज
परिवार और दोस्तों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पीड़ित के फोन साइबर फोरेंसिक एनालिसिस किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited