वोटरों को लुभाने के लिए इलेक्शन कमीशन ने किया खास कार्यक्रम, आपके मुंह से भी निकलेगी वाह! देखें वीडियो

Voter Awareness Campaign in Tamil Nadu: चेन्नई में चुनाव आयोग ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया, जिसके तहत आज बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यब्रत साहू भी आए।

चेन्नई में बाइक रैली का आयोजन (फोटो साभार - ANI)

Voter Awareness Campaign: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस बाइक रैली को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत चेन्नई की सड़कों पर निकाला गया। इस रैली में मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यब्रत साहू भी शामिल हुए। इसके अलावा चेन्नई निगम के आयुक्त जे राधाकृष्णन और चेन्नई पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ ने भी बाइक रैली में हिस्सा लिया। इस जागरुकता अभियान को चुनाव आयोग चला रहा है। इस अभियान की लक्ष्य युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले लोगों को मतदान के लिए जागरुक करना है।

मतदान को लेकर जागरुकता

इस बाइक रैली के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं, खासतौर से युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले वाले युवा को जागरुक कर रहे हैं, कि वे मतदान में भाग ले और अपने मतों का प्रयोग करें।

End Of Feed