अक्षय तृतीया पर होंगे ठाकुर जी के चरण दर्शन, बीमार, बुजुर्ग और बच्चे न पहुंचे मंदिर, एडवाजरी जारी
बाके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी के चरण दर्शन होंगे। साल में एक बार ही चरण दर्शन होते हैं। भक्तों की अपार भीड़ की संभावना देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष व्यवस्था की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि मंदिर में सिर्फ पूरी तरह स्वास्थ्य लोग ही पहुंचे-
बांके बिहारी मंदिर
Vrindavan: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया को होने वाली भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की है। देशभर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इसी दिन ही बांके बिहारी महाराज मंदिर में श्रद्धालु को ठाकुर जी के चरण दर्शन होंगे। श्रद्धालुओं से भीड़ और रास्तों को ध्यान में रखने के बाद ही मंदिर में आने को कहा गया है। साथ ही मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ लोग ही इस दिन दर्शन के लिए पहुंचे।
बांके बिहारी मंदिर चरण दर्शन
बांके बिहारी मंदिर में इस दिन श्रद्धालु ठाकुर जी के चरण दर्शन कर पाएंगे। शुक्रवार को है अक्षय तृतीया है। इस दिन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसे लेकर मंदिर में तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। मंदिर में गेट संख्या 2 और 3 से एंट्री मिल सकेगी। गेट संख्या चार से निकासी होगी।
मंदिर में 1 नंबर गेट से नहीं होगी एंट्री
मंदिर में गेट संख्या 2 और 3 से प्रवेश मिलेगा। गेट संख्या चार से निकासी होगी। गेट संख्या 1 को आपातकाल के लिए रखा जाएगा। मंदिर में ज्यादा देर तक श्रद्धालुओं को नहीं रुकने दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ का दबाव और गर्मी होने के कारण श्रद्धालु अपने साथ बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को न लेकर आएं।
ये भी पढ़ें- मधेपुरा: यहां नंगे पाव आए थे राजा दशरथ, राम और उनके भाइयों से जुड़ा है इतिहास
इस गेट से होगी एंट्री
इधर से आएं मंदिर के लिए विद्यापीठ, किशोरपुरा से आने वाले श्रद्धालु पुलिस चौकी के सामने मुख्य गली से होकर गेट संख्या 3 से मंदिर में प्रवेश करेंगे। ये श्रद्धालु दर्शन के बाद सनेहबिहारी मंदिर वाली गली से होकर लौटेंगे। इसी तरह, वीआईपी परिक्रमा मार्ग से जंगलकट्टी, दाऊजी तिराहा से आने वाले श्रद्धालु गेट संख्या दो से मंदिर में प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद ये श्रद्धालु वीआइपी गली से लौटेंगे।
श्रद्धालु के लिए व्यवस्था
मंदिर प्रबंधन ने विद्यापीठ चौराहा, किशोपुरा, दाऊजी तिराहा, वीआईपी परिक्रमा मार्ग, हरिनिकुंज पर क्लाकरूम बनाए गए हैं। श्रद्धालु यहां अपना सामान और जूते रख सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
बिहार के कर्मचारियों की चांदी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी; जानें कितने फीसदी होगा फायदा
GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू, बढ़ते प्रदूषण के कारण लिया गया फैसला, जानें किस पर रहेगा प्रतिबंध
MCD Mayor Election Result: AAP का चला जादू, महेश कुमार ने तीन वोटों से मारी बाजी, भाजपा को मिले 130 वोट
बिहार STF को मिली बड़ी कामयाबी, पिस्तौल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़; बॉडी सहित अन्य उपकरण बरामद
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास, दिल्ली एनसीआर में छाई कोहरे की चादर; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited