अक्षय तृतीया पर होंगे ठाकुर जी के चरण दर्शन, बीमार, बुजुर्ग और बच्चे न पहुंचे मंदिर, एडवाजरी जारी

बाके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी के चरण दर्शन होंगे। साल में एक बार ही चरण दर्शन होते हैं। भक्तों की अपार भीड़ की संभावना देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष व्यवस्था की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि मंदिर में सिर्फ पूरी तरह स्वास्थ्य लोग ही पहुंचे-

बांके बिहारी मंदिर

Vrindavan: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया को होने वाली भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की है। देशभर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इसी दिन ही बांके बिहारी महाराज मंदिर में श्रद्धालु को ठाकुर जी के चरण दर्शन होंगे। श्रद्धालुओं से भीड़ और रास्तों को ध्यान में रखने के बाद ही मंदिर में आने को कहा गया है। साथ ही मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ लोग ही इस दिन दर्शन के लिए पहुंचे।

बांके बिहारी मंदिर चरण दर्शन

बांके बिहारी मंदिर में इस दिन श्रद्धालु ठाकुर जी के चरण दर्शन कर पाएंगे। शुक्रवार को है अक्षय तृतीया है। इस दिन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसे लेकर मंदिर में तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। मंदिर में गेट संख्या 2 और 3 से एंट्री मिल सकेगी। गेट संख्या चार से निकासी होगी।

End Of Feed