Vrindavan News: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत, जानें वजह

Vrindavan News: बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत

Vrindavan News: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की मौत की खबर सामने आई है। श्रद्धालु की मृत्यु की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करने आए एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर मंदिर का गार्ड उसे गेट नंबर एक से बाहर लाया और मंदिर की प्राथमिक चिकित्सा टीम ने उसका इलाज किया। मंदिर के प्राथमिक इलाज से राहत न मिलने पर उसकी स्थिति को देखते हुए सौ शैय्या हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

सौ शैय्या हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे सीपीआर दिया। इसके बाद, हॉस्पिटल की डॉक्टर तन्वी दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस युवक की पहले ही मृत्यु हो गई थी। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सुबह 11:30 बजे के आस-पास इस युवक की तबीयत बिगड़ी थी। आगे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक के पास उन्हें केवल 520 रुपये, एक कंघा और एक चश्मा मिला है। फिलहार, पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास क रही है। मृतक की उम्र 35 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है।

भीड़ और गर्मी के चलते बिगड़ रही श्रद्धालुओं की तबीयत

बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की जानकारी आये दिन आ रही है। चिलचिलाती धूप, गर्मी और भीड़ के कारण इससे पहले भी कई श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ी है। ये पहली बार नहीं है कि भीड़ आदि के कारण किसी श्रद्धालु की मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार, होली के दौरान मुंबई से बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की भी अचानक तबीयत खराब हुई और मौके पर उनकी मृत्यु हो गई।

End Of Feed