Vrindavan News: नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन का है प्रोग्राम, जाने से पहलें देखें यातायात व्यवस्था
Vrindavan News: नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए गए हैं और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
नए साल पर वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन के लिए यातायात व्यवस्था में किए बदलाव
Vrindavan News: बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग भारी मात्रा में रोजाना दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं। शनिवार, रविवार के अलावा अन्य छुट्टी वाले दिनों में दर्शन करने वाले लोगों की संख्या रोजाना से अधिक होती है। इसी बीच नए साल की तैयारी शुरू हो गई है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद भी है। इस स्थिति को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। ये व्यवस्था 25 दिसंबर से शुरू होगी और 2 जनवरी तक लागू रहेगी। संबंधित खबरें
नए साल पर बांके बिहार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर जब इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस साल करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से बाहरी वाहनों के प्रवेश को बंद किया जाएगा। संबंधित खबरें
10 लाख श्रद्धालु आने की संभावना
नए साल यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 को बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े यातायात व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार बांके बिहारी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और उनकी सुरक्षा को कायम रखने के लिए 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी और बैरिकेडिंग भी की जाएगी।संबंधित खबरें
नए साल पर ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
ये व्यवस्था 25 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी। बता दें कि 25 दिसंबर से बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित खबरें
- राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को छटीकरा मार्ग में मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। संबंधित खबरें
- मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को पार्किंग सुविधा सौ शैय्या अस्पताल के सामने बनी पार्किंग में दी जाएगी। संबंधित खबरें
- यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले वाहनों को दारुक पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।संबंधित खबरें
- इन तीनों रूटों पर अस्थाई पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। संबंधित खबरें
- मथुरा, दारुक पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग के अलावा सुनरख मार्ग, रुक्मणी विहार, कैलाश चौराहा, पानीगांव पुल, पानीगांव तिरहा और परिक्रमा मार्ग पर बैरियर लगाए गए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited