Vrindavan News: नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन का है प्रोग्राम, जाने से पहलें देखें यातायात व्यवस्था

Vrindavan News: नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए गए हैं और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

नए साल पर वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन के लिए यातायात व्यवस्था में किए बदलाव

Vrindavan News: बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग भारी मात्रा में रोजाना दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं। शनिवार, रविवार के अलावा अन्य छुट्टी वाले दिनों में दर्शन करने वाले लोगों की संख्या रोजाना से अधिक होती है। इसी बीच नए साल की तैयारी शुरू हो गई है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद भी है। इस स्थिति को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। ये व्यवस्था 25 दिसंबर से शुरू होगी और 2 जनवरी तक लागू रहेगी।

संबंधित खबरें

नए साल पर बांके बिहार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर जब इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस साल करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से बाहरी वाहनों के प्रवेश को बंद किया जाएगा।

संबंधित खबरें

10 लाख श्रद्धालु आने की संभावना

संबंधित खबरें
End Of Feed