नैनीताल में जल संकट की आहट, घट रहा झील का जलस्तर, कई कामों पर लगाई गई रोक

नैनीताल में नैनी झील ही पानी का एकमात्र स्रोत है। ऐसे में जल संकट को देखते हुए यहां घर बनाने और गाड़ियों को धोने के लिए पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया है। अगर किसी के छत की टंकियों से पानी टपकता है तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।-

Naini jheel

नैनीताल में घर बनाने और गाड़ियां धोने में पानी के इस्तेमाल पर रोक

Nainital News: मार्च महीने की शुरुआत होते ही देश के कुछ राज्यों में पेयजल की संकट भी शुरू हो जाती है। जैसे कि इन दिनों बेंगलुरु में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत हो रही है। जिस वजह से बेंगलुरु वॉटर सप्लाई बोर्ड पीने वाले पानी से गाड़ी धोने और पेड़ पौधों की सींचाई पर भी रोक लगा दिया है। यहां शहर के सभी स्विमिंग पूल भी बंद करा दिए गए हैं। वहीं नियम तोड़ने पर 5000 रुपये का जुर्माना भी रखा है। अब बात जब जल सकंट की हो तो उत्तराखंड का नैनिताल भी पानी की समस्या से जूझता रहा है। जिसे लेकर अब यहां पानी के नए कनेक्शनों पर रोक के साथ ही भवन निर्माण और गाड़ियों की धुलाई पर भी रोक लगा दी गई है।

नैनी झील ही यहां का एकमात्र सोर्स

उत्तराखंड के नैनीताल में भी पेयजल संकट हो सकता है। नैनीताल में स्थित नैनी झील में गर्मी के मौसम में डेल्टा दिखने लगे हैं। जिसके कि यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाल समय में नौनीताल में भी पेयजल की समस्या बढ़ सकती हैं। नैनीताल का नैनी झील ही यहां का एकमात्र पानी का स्त्रोत है। इसी का पानी पीने के लिए सप्लाई किया जाता है। बारिश के मौसम में पानी भरने से नैनी झील का जलस्तर पिछले 5 सालों में अपने न्यूनतम स्तर 5.5 फीट तक पहुंच चुका है और यह रोज घटता जा रहा है। गर्मियों के मौमस में नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है।

इस साल कम बारिश और बर्फबारी

गर्मी के मौसम में यहं पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ती है। नैनीताल के होटल इस समय भरे हुए रहते हैं और नैनीताल में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में यहां पानी की पूर्ति के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी की डिमांड होने लगती है। नैनीताल में इस बार बारिश और बर्फबारी काफी कम हुई है। जिससे इस बार पानी की कमी पहले की मुकाबले में कफी बढ़ गई है।

पानी के बचाव के लिए लिया ये फैसला

नैनीताल जिले में पेयजल की किल्लत को देखते हुए पानी के नए कनेक्शनों पर रोक के साथ ही भवन निर्माण और गाड़ियों की धुलाई पर भी रोक लगा दी गई है। डीएम वंदना सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। छत की टंकियों से पानी गिरता दिखने पर भी कार्रवाई होगी। उधर, कुमाऊं कमिश्नर ने जल निगम के अधीक्षण अभियंताओं की बैठक में पेयजल किल्लत के प्राथमिकता से समाधान के निर्देश दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited